सोमवार, 9 दिसंबर 2019

जानिए ADSENSE DISAPPROVED HONE PAR KYA KARE हिंदी मे(IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







ऐडसेंस क्यू रद्द हुआ ? अब क्या करे ?



मित्रो आज हम बात करनेवाले है अ‍ॅड सेन्स के बारे मे आज हम आपको जो बतानेवाले है यह खास उन लोगो के लिए है जिनके पास वेबसाईट है और उनका अ‍ॅड सेन्स रद्द किया जा चुका है तो ऐसे मे क्या करना चाहिए तो चलिए जानते है इसके बारे मे:-

सबसे पहले यह कि अगर आपका ऐडसेंस रद्द किया है तो वह किसी वजह से किया जाता है और यह पहली बार मे ही रद्द किया नही जाता तो सबसे पहले तो जब यह पहली बार रद्द किया जाता है तो यह कुछ दिनो या महिनो के लिए रद्द किया जाता है रद्द करने के बाद इससे जुडी कम्मुनिटी आपको संदेश या नोटिस भेज देती है और उसमे आपको बताया जाता है की क्यू रद्द किया गया है अब जब ऐडसेंस दुसरी बार रद्द किया जाता है तो अधिकतर हमेशा के लिए बंद किया जाता है और यह दोबारा चालु नही किया जा सकता चाहे आप जितना अपील फॉर्म भर लिजिए ऐसे मामलो मे गुगल बहुत सख्त है इसके कारण यह दोबारा चालु नही करा सकते तो अब जानते है ऐसा क्यु होता है -

1) जब आपकी वेबसाईट अ‍ॅड सेन्स के पैमानो पर खरी नही उतरती है।
2) अगर आप अपनी वेबसाईट पर मौजुद ऐड्स को किसी दुसरे के मोबाईल से बार-बार क्लिक कर रहे हो या कोई और ऐसा कर रहा हो|
3) अगर आपकी वेबसाईट पर विसिट हद से ज्यादा कम हो गई हो तो ऐसा किया जाता है अथवा बार-बार एक ही जगह से आपकी वेबसाईट को बार-बार देखा जा रहा हो तो|
4) यह गलती लोग सबसे ज्यादा करते है और वो यह है की यदी आपको इसके बारे मे ज्यादा नही पता होता है और कुछ लोग इसे प्राप्त करने मे ज्यादा ही जल्दबाज़ी कर लेते है इसका परिणाम उन्हे बाद मे भुगतना पडता है|
5) यदि ऐड्स सेन्स आपके वेबसाईट पर चालु है और आप उस वेबसाईट का ध्यान नही रख पाते है तो भी ऐसा हो सकता है।

इन कारणो से आप कि वेबसाईट से ऐडसेंस हमेशा के लिए चला जाता है ऐसे बहुत से लोग उस वेबसाईट को छोडकर दुसरी वेबसाईट के पिछे लग जाते। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो यह हम आपको बतानेवाले है की इससे कैसे निपटा जाए लेकिन एक बात ध्यान रखिए की रद्द हुए ऐड्ससेंस का कुछ नही हो सकता उसे छोड दे यदि अभी-भी आपके वेबसाईट पर लोग आ रहे है ज्यादा पैमाने पर तो आपको उस वेबसाईट को न छोडे हम आपको अगले पोस्ट मे बतायेंगे क्या करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post