सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

कहाँ है भारत की सबसे ऊँची इमारत जानिए हिंदी मे (IN HINDI )



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







      भारत की सबसे ऊँची इमारत 

दोस्तों आज का विषय काफी दिलचस्प होनेवाला है क्योंकि आज हम आपको भारत की सबसे ऊँची इमारत के बारे में बतानेवाले है। तो चलिए मित्रो ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए शुरू करते है आज का विषय:-



1) कोलकाता में स्थित भारत की सबसे ऊँची इमारत का नाम द 42(The 42) है और इसकी ऊँचाई लगभग 268मी/879 फुट है। और यह कोलकाता की भी सबसे ऊँची इमारत है।



2) इस इमारत में लगभग 62 फ्लोर(FLOORS) है और अपार्टमेंट्स(APARTMENTS) की संख्या पचास(50) है।

3) द 42(The 42) इमारत एक बहुत ही सुन्दर और हर सुविधा इस इमारत में है जो की इसे बहुत ही शानदार बनाते है। स्वीमिंग पूल(SWIMING POOL),सलून(SALOON), स्पा(SPA),सिनेमा(CINEMA),क्लब हॉउस(CLUB HOUSE) आदि की सुविधा दी गई है। यहाँ से आप 360 डिग्री(DEGREE, अंश) तक देखा जा सकता है।

4) इस इमारत के आर्किटेक्ट(ARCHITECT) हाफीज़ कांट्रेक्टर(CONTRACTOR) है और डेवलपर(DEVELOPER) मनी ग्रुप,सत्त्व ग्रुप,डायमंड ग्रुप,अल्कोव ग्रुप है।



5) द 42(The 42) का निर्माण कार्य 2008 में शुरू हुआ और 2017 में इसका निर्माण कार्य पूरा किया गया।  इस इमारत का निर्माण किसी कारण से दो साल देरी से हुआ। इससे पहले उर्बना 2 टावर(URBANA 2 TOWER) कोलकाता की सबसे ऊँची इमारत थी।




अधिक जानकारी(EXTRA INFORMATION) :-
उर्बना ट्विस्टेड टावर(URBANA TWISTED TOWER) आनेवाले साले में सबसे ऊँची इमारत होगी जिसकी ऊँचाई 300मी/984 फुट होगी। लेकिन इसका निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। इस प्रोजेक्ट(PROJECT) को अभी अनुमति प्राप्त नहीं है।


रविवार, 28 अक्टूबर 2018

यह है भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म (IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







आप लोगो ने अपने जीवन में कभी कभी तो एक न एक फिल्म तो देखी होगी तो आपको यह जरूर पता होगा की भारत की सबसे पहली फिल्म कौन सी है। ज्यादा सोचिए मत अगर आपको भारत की पहली फिल्म कौन सी है नहीं पता तो आप इकलौते ऐसे नहीं हैं लगभग 70% लोगो को यह नहीं पता की भारत की सबसे पहली फिल्म कौन सी है। आज हम आपको बताएंगे की भारत की सबसे फिल्म कौन सी है और इसे किसने बनाया और कब बनाया। तो आइये जानते है :-


फ़िल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' का पोस्टर
एवं विज्ञापन पत्र

भारतीय सिनेमा की सबसे पहली फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' थी जो की 3 मई सन 1913 में बनाई गई थी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक दादासाहेब फाल्के जी ने किया था और इसे इन्होंने ही लिखा था। यह कहानी रंछोड़बै उदयराम जी द्वारा दी गई है। इस फिल्म के अभिनेता/एक्टर डी.डी. दबके(दत्तात्रय दामोदर दबके/Dattatraya Damodar Dabke) और पी.जी. साने जी है। राजा हरिश्चन्द्र फिल्म मे आवाज नही थी यह साइलेंटफिल्म( silent movie) थी। इस फिल्म मे कुल दस हजार रूपये(10000) खर्च हुए थे इस फिल्म ने कुल सैंतालिस हजार(47000) हजार रूपये की कमाई की थी। यह फिल्म चालीस(40 minute) मिनटो की थी। इस फिल्म की सिनेमाग्राफी त्र्यम्बक बी. तेलंग (Trymbak B. Telang) ने की थी।



दत्तात्रय दामोदर दबके जी ने 1924 में इसे वापस बनाया इस बार इस में आवाज़ और इत्यादि बदलाव करके इसे सिनेमा मे उतारा गया। 

आयाम किसे कहते है ? आयाम क्या है ? ( WHAT IS DIMENSION'S AND WHAT IS IT ? - IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







आप लोगों ने कभी ना कभी "आयाम" अथवा "डायमेंशन (dimension)" यह शब्द सुना होगा। तो आप के मन में यह सवाल उठता होगा की आयाम यह क्या और डायमेंशन (dimension) क्या है। यही जानने के लिए आप उत्सुक होंगे। हमने आज की पोस्ट में आयामो के बारे में बनाई है। तो चलिए आयामो के बारे में जानते है :-




आयाम के बारे मे


यह एक गणितीय(Mathmatical) और भौतिकीय(Physical) विज्ञान है। बात यह है की "डायमेंशन(dimension)" को ही हिंदी में "आयाम" कहते है। आप ने टीवी पर कार्टून(cartoon) देखे होंगे या आपने सिनेमाघरो में 3डी(3D) फिल्म तो देखी होगी। ठीक उसी तरह आयाम है। इस ब्रह्मांड(Universe) में कई सारे आयाम है लेकिन वैज्ञानिक अब तक बस दस आयामो को शोध पाएं है। इसके बाद वैज्ञानिक बस कल्पना कर रहे है की ब्रह्मांड में कुल कितने आयाम है। तो चलिए जानते है आयामो के बारे में :-

1D(1st Dimension, पहला आयाम)

पहला आयाम जानने में बहुत सरल है। पहले आयाम में न ही चौड़ाई और न ही गहराई है। उदाहरण के लिए आप एक बिंदु को दूसरे बिंदु को जोड़ दीजिये। अब इनके बीच की लंबाई को ही पहला आयाम कहते है। बिंदुओं को जोड़कर ही सृष्टि बनी है। पहले आयाम में कुछ नहीं होता है। इस आयाम मे आपको चौड़ाई और न ही गहराई देखने मिलेगी सिर्फ एक लंबाई देख सकते है।







2D(2nd Dimension, दूसरा आयाम)


जैसा की हमने बताया की बिंदु को जोड़कर हर वस्तु बनी है। ऐसे ही बिंदुओं को जोड़कर लंबाई और चौड़ाई बनी है। उदाहरण के लिए आप लोगो ने कार्टून(Cartoon) तो देखा ही होगा वैसे ही दूसरा आयाम है। दूसरे आयाम में लंबाई और चौड़ाई को जोड़कर कुछ भी बनाया जा सकता है जैसे की कोई चित्र,गोल,आयत,त्रिभुज या कोई कार्टून किरदार बस फर्क इतना है की दूसरे आयाम में लंबाई और चौड़ाई के उपयोग से कुछ भी बना सकते है उसमे गहराई नहीं होगी जैसे किसी कार्टून फिल्म में गहराई नहीं होती इसमें लंबाई और चौड़ाई का उपयोग कर गहराई बताई जाती है इसे आँखों का भ्रम भी कह सकते है। इसे आप कार्टून की दुनिया भी कह सकते है।







3D(3rd Dimension,तीसरा आयाम)


तीसरे आयाम में तीनो चीजे होती है लंबाई, चौड़ाई और गहराई। इसे सरल भाषा में समझने के आप अपने आस-पास देखिये जैसे कोई टीवी,टेबल,गाडी,विमान, आप के आस-पास मौजूद हर चीज में लंबाई,चौड़ाई और गहराई है जिसे आप महसूस कर सकते हो। तीसरे आयाम में आप हर चीज,हर वस्तु महसूस कर सकते हो लेकिन पहले और दूसरे आयाम में यह नहीं होता उसे बस देखा जा सकता है। हमारी दुनिया में कई सारे आयाम है।





अधिक जानकारी(Extra information) :- वैज्ञानिकों के अनुसार चौथा आयाम(4D) गति यानि की समय(Time) है। इसके आगे वैज्ञानिक दसवे आयाम तक होने की कल्पना कर रहे है और दावा कर रहे है की ब्रह्मांड में दस से अधिक आयाम हैं। वेदों में चौसठ(64) आयामो के बारे में कहा गया है अर्थात चौसठ(64) आयाम बताए और वर्णन किये गए है।( इनके बारे मे अभी कुछ नही कहा जा सकता क्योंकी यह आध्यात्म से जुडा हुआ आयाम है और कई लोगो का मानना है इन आयामो मे कई लोक भी है और भी आयामो को मिलाकर 64 आयाम है अथवा इनके बारे मे शोध और समझने की आवश्यकता है )




HOW TO CHECK WEBSITE SPEED ? (IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







 वेबसाइट की स्पीड चेक करना है ! कैसे करे ?



दोस्तों हमारा आज का विषय इसी से संबंधित है। कई बार आप अपनी या किसी के भी वेबसाइट पर जाते है तो कभी न कभी आपके मन यह जिज्ञासा होती होगी की इस वेबसाइट की स्पीड कितनी है ? कौनसी श्रेणी(GRADE) मिली होगी ?
यह जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है।
तो चलिए जानते है इसके बारे में :-


1) सबसे पहले आप कोई भी ब्राउज़र(browser) को ओपन(open, खोल) लीजिये और उसे डेस्कटॉप मोड(DESKTOP MODE/SITE) पर कर दे।


2) ब्राउज़र के टॉप पर  https://tools.pingdom.com इस लिंक(LINK) को लिख देना है बिना कोई गलती किये।


   तुरंत वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक(CLICK) करे
          KNOWLEDGE IN MAATRABHASHA

3) वेबसाइट को खोलते ही आप को कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।


4) आपको  www.example.com  पर अपने या किसी दूसरे की वेबसाइट का नाम डालना है उसके बाद स्टार्ट टेस्ट(START TEST) पर क्लिक करना है। इसके बाद आप को उस वेबसाइट की सारी जानकारी मिल जाएगी।





उदा:- वेबसाइट कौन सी श्रेणी(GRADE) में है, वेबसाइट का आकार(SIZE) कितना है, वेबसाइट लोड(LOAD) होने में कितना समय लगता है इत्यादि।



Most Viewed Post