बुधवार, 4 दिसंबर 2019

क्या होता है HDD और SSD जानिए हिंदी मे(IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







क्या है HDD और SDD लैपटॉप मे ?

HDD :- सबसे पहले एचडीडी( HDD) के बारे मे जानते है इसका फुल फोर्म हार्ड डिस्क ड्राइव(HARD DISK DRIVE) है जो की मेमोरी का रुप है। यह आपको हर लैपटॉप और कम्प्यूटर मे मिल जायेंगे इसे डेटा को जमा करने के लिये उपयोग किया जाता है जैसे की संगीत,फिल्म और अन्य चीजे। इसे लैपटॉप या कम्प्यूटर मे इसकी मेमोरी को खंडो मे विभाजित किया जा सकता है अलग-अलग नाम से। यह लैपटॉप मे अधिकतर LOCAL DISK(C),LOCAL DISK(D),इस प्रकार दिखाई देती है। इसमे सीडी(CD) की तरह एक डिस्क होती है जो की टुट भी सकती है और खराब भी हो सकती है। यह औसतन टिकाऊ होती होती है। इसमे डेटा रखने के लिए ज्यादा जगह होती है और यह सस्ते होते है किसी और ड्राईव के अंतर मे।

SDD :- इसका फुल फोर्म सोलिड स्टेट ड्राईव(SOLID STATE DRIVE) है यह भी मेमोरी का एक रुप है। इसकी कार्यप्रणाली हार्ड डिस्क ड्राइव(HARD DISK DRIVE) से बहुत अच्छि होती है इसे भी लैपटॉप मे लगाया जा सकता है लेकिन ज्यादातर लोग इसे हार्ड डिस्क ड्राइव(HARD DISK DRIVE) की कार्य क्षमता बढाने के लिए किया जाता है क्योंकी इसका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा होता है। यह ज्यादा टिकाऊ होती है और इसमे सीडी(CD) जैसी कोई वस्तु नही होती है। इसमे डेटा रखने के लिए कम जगह होती है लेकिन ज्यादा जगहवाले भी है लेकिन यह महंगे होते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post