मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

जानिए TRP के बारे मे पुर्ण जानकारी हिंदी मे(IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







TRP(टीआरपी) के बारे मे पुरी जानकारी विस्तार से



टीआरपी(TRP)

टीआरपी का पुरा नाम 'टेलीवीजन रॅटींग पॉइंट(TELEVISION RATING POINT)' है। हर चैनल को अलग रॅटींग(RATING) दी जाती है जिसकी टीआरपी ज्यादा होती है टेलीवीजन(TELEVISION) बाज़ार मे उसका बोल-बाला ज्यादा होता है और वह सबसे ज्यादा कमाई भी करता है और बडी- बडी कम्पनिया उसपर ज्यादा पैसा लगाना(INVESTING) पसंद करती है ऐसा क्यु होता है हम आपको बताते है तो चलिए जानते है बहुत कुछ इसके बारे मे :-

टीआरपी कैसे पता किया जाता है ?(HOW TO CHECK TRP)

टीआरपी चेक करने के लिए कुछ चुनिंदा जगहो पर एक डिवाइस लगाया जाता है यह डिवाइस उस जगह पर मौजुद कुछ सेटटॉप बॉक्स(SETTOP BOX) से कनेक्ट किया जाता है (इसलिए सरकारे और चैनल कम्पनिया सेटटॉप बॉक्स लगाने पर इतना जोर देती है) और यदी आप कोई चैनल मे कोई धारावाहिक(EPISODE,कार्यक्रम) देख रहे हो तो सेटटॉप बॉक्स इसकी जानकारी वह इस डिवाइस तक भेज देता है और यह डिवाइस इसे कंट्रोल रुम(CONTROL OR MONETARING TEAM) तक भेज देता है जहाँ कंट्रोल रुम मे स्थित दल किस चैनल को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है या किसकी टीआरपी ज्यादा है बताते है इसे हर एक सप्ताह(WEEKLY) मे बताया जाता है।

टीआरपी क्यो चेक की जाती है(WHY TRP CHECK)

चैनल कम्पनिया कमाई करने के लिए ज्यादातर विज्ञापन का उपयोग करते है और यह विज्ञापन(ADVERTISING) बडी-बडी कम्पनिया अपने उत्पाद के बारे मे बताने के लिए करते है। जिस टीवी की टीआरपी ज्यादा होगी यानी की जिस चैनल को देश मे सबसे ज्यादा देखा जा रहा है उसपर विज्ञापन ज्यादा दिया जाता है। यदि देश मे सबसे ज्यादा किसी एक चैनल को देखा जाता है मतलब की उस चैनल पर सबसे ज्यादा दर्शक(VIEWER) यानी की जनता और जहाँ दर्शक ज्यादा होते है वहाँ कम्पनिया विज्ञापन दिखाने के पैसे देती है और जिस चैनल के दर्शक ज्यादा होते है उस चैनल पर विज्ञापन दिखाने के भारी-भरकम पैसे लिए जाते है और चैनल उतना ज्यादा कमाता है। चैनल की टीआरपी बढाने मे धारावाहिको का मह्त्वपुर्ण हाथ होता है धारावाहिक जितना ज्यादा मनोरंजक होता है उसे दर्शको द्वारा उतना देखा जाता है इसलिए टीआरपी को चेक करना बहुत अनिवार्य होता है।

कैसे पता करे की किस चैनल की टीआरपी कितनी है (HOW TO CHECK WHICH CHANEEL TRP IS HIGHEST)

यदि आपको यह ज्ञात करना है की किस चैनल की कितनी ज्यादा टीआरपी है तो यह कार्य भारत की एक सरकारी संस्था करती है और यह अपने आंकडो को इंटरनेट पर प्रदर्शित करती है आप वहाँ जाकर वर्तमान स्थिति ज्ञात कर सकते है उनकी वेबसाइट पर जाकर उस वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post