अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे
दूरबीन का आविष्कार किसने,कब और कहाँ हुआ (WHO INVENTED TELESCOPE AND WHEN,WHERE ITS MADE)
दूरबीन के बारे मे (ABOUT TELESCOPE) :-
मित्रो आज हम दूरबीन यानी की टेलीस्कोप के बारे मे जाननेवाले है की यह कहाँ खोजा गया और किसने खोजा। दूरबीन एक प्रकार का यंत्र है जिसे दूर के दृश्य देखने के लिए उपयोग किया जाता है इससे दूर का दृश्य साफ-साफ दिखाई देता है और इससे अंतरिक्ष
को भी देखा जा सकता है और अंतरिक्ष मे स्थित ग्रहो को भी देखा जा सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास बडा दूरबीन होना चाहिए। इस यंत्र मे कांच से बने अवतललेंस और उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है जिससे दूर की वस्तुए स्पष्ट दिखाई देती है।
दूरबीन किसने खोजा (WHO INVENTED TELESCOPE)
बहुत लोगो को लगता है की दूरबीन की खोज गॅलिलियो(GALILIEO) ने की लेकिन यह सत्य नही है दूरबीन की खोज हंस लिपरशी(HANS LIPPERSHEY) ने की थी और इन्होने ही सबसे पहले इस यंत्र के खोज के श्रेय(PETANT,पेटेंट) के लिए आवेदन किया था। लिपरशी चश्मा बनाने का कार्य करते थे वही इन्होने
चश्मे के साथ प्रयोग करना आरम्भ किया और वही दूरबीन का आविष्कार किया।
दूरबीन कब और कहाँ खोजा गया (WHEN AND WHERE INVENTED TELESCOPE AND HOW)
इसका निर्माण कार्य सन 15वी शताब्दी के अंत और सन 16 वी शताब्दी के आरम्भ मे हुआ इसके कुछ वर्षो पहले ही कांच की क्षमताओ को बढाने का कार्य होता रहा था जिससे कांच एकदम साफ और पारदर्शी हो गए थे तब नीदरलॅन्ड मे एक चश्मा बनानेवाले व्यक्ति जिनका नाम हंस लिपरशी था उन्होने ने इस पर प्रयोग किया और
इसपर लगातार प्रयोग करते रहे उन्होने अवतल लेंस और उत्तल लेंस को एक दुसरे के नीचे रखा और उसे धीरे-धीरे दुर लेकर जाते रहे और धीरे-धीरे पास भी लाकर प्र्योग करते रहे जिससे उन्होने पाया की इससे दुर की वस्तुए बहुत ही स्प्षट रुप से दिख रही है लेकिन
इन लेंसो के बीच से प्रकाश का आवागमन होने की वजह से चीजे साफ-नही दिखाई देती थी उन्होने लेंसो के बीच मे एक मास्क लगाया जिससे चीजे और स्प्षट रुप से दिखने लगी और ऐसा करनेवाले वह पहले व्यक्ति थे। सन 1608 मे लिपरशी इसे नासाउ के
राजकुमार मोरिस के पास ले गए और उन्हे इस यंत्र को दिखाया और उसके एक सप्ताह के बाद उन्होने इसका श्रेय लेने के लिए आवेदन किया लेकिन उसके कुछ समय बाद कुछ और वैज्ञानिक तथा कांच निर्माता सामने आए और उन्होने भी इसी यंत्र जैसे यंत्र का दावा किया
जिससे लिपरशी को उनके श्रेय से वंचित कर दिया गया और इसके बाद सन 1609 मे यह दुरबीन बडे बाजारो जैसे की पेरिस मे आसानी से प्राप्त होने लगी और गॅलिलियो ने वही से एक दूरबीन लिया और उसे सुधारकर उसे अंतरिक्ष को देखने के लिए उपयोग किया।
दूरबीन किसने खोजा (WHO INVENTED TELESCOPE)
बहुत लोगो को लगता है की दूरबीन की खोज गॅलिलियो(GALILIEO) ने की लेकिन यह सत्य नही है दूरबीन की खोज हंस लिपरशी(HANS LIPPERSHEY) ने की थी और इन्होने ही सबसे पहले इस यंत्र के खोज के श्रेय(PETANT,पेटेंट) के लिए आवेदन किया था। लिपरशी चश्मा बनाने का कार्य करते थे वही इन्होने चश्मे के साथ प्रयोग करना आरम्भ किया और वही दूरबीन का आविष्कार किया।
दूरबीन कब और कहाँ खोजा गया (WHEN AND WHERE INVENTED TELESCOPE AND HOW)
इसका निर्माण कार्य सन 15वी शताब्दी के अंत और सन 16 वी शताब्दी के आरम्भ मे हुआ इसके कुछ वर्षो पहले ही कांच की क्षमताओ को बढाने का कार्य होता रहा था जिससे कांच एकदम साफ और पारदर्शी हो गए थे तब नीदरलॅन्ड मे एक चश्मा बनानेवाले व्यक्ति जिनका नाम हंस लिपरशी था उन्होने ने इस पर प्रयोग किया और इसपर लगातार प्रयोग करते रहे उन्होने अवतल लेंस और उत्तल लेंस को एक दुसरे के नीचे रखा और उसे धीरे-धीरे दुर लेकर जाते रहे और धीरे-धीरे पास भी लाकर प्र्योग करते रहे जिससे उन्होने पाया की इससे दुर की वस्तुए बहुत ही स्प्षट रुप से दिख रही है लेकिन इन लेंसो के बीच से प्रकाश का आवागमन होने की वजह से चीजे साफ-नही दिखाई देती थी उन्होने लेंसो के बीच मे एक मास्क लगाया जिससे चीजे और स्प्षट रुप से दिखने लगी और ऐसा करनेवाले वह पहले व्यक्ति थे। सन 1608 मे लिपरशी इसे नासाउ के राजकुमार मोरिस के पास ले गए और उन्हे इस यंत्र को दिखाया और उसके एक सप्ताह के बाद उन्होने इसका श्रेय लेने के लिए आवेदन किया लेकिन उसके कुछ समय बाद कुछ और वैज्ञानिक तथा कांच निर्माता सामने आए और उन्होने भी इसी यंत्र जैसे यंत्र का दावा किया जिससे लिपरशी को उनके श्रेय से वंचित कर दिया गया और इसके बाद सन 1609 मे यह दुरबीन बडे बाजारो जैसे की पेरिस मे आसानी से प्राप्त होने लगी और गॅलिलियो ने वही से एक दूरबीन लिया और उसे सुधारकर उसे अंतरिक्ष को देखने के लिए उपयोग किया।