आप यहाँ पर हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर आप सभी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं।
जिन्हें हिंदी भाषा में रुचि हैं और वह सारी जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब या फॉलो करे। सब्सक्राइब करते ही हमसे जुड़ जाएंगे इससे आप हमारी नई पोस्ट सबसे पहले देख पाएंगे। वेबसाईट मे उप्लब्ध जानकारी इंटरनेट,किताबो और समाचारो आदि से लिए जाते है।
ऐडसेंस के बिना कमाने के उपाय और रास्ते जानिए हिंदी मे(IN HINDI)
ऐडसेंस के बिना कमाने के उपाय और रास्ते जानिए हिंदी मे(IN HINDI)
अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे
ऐडसेंस के बिना पैसे कमाए
मित्रो आपका स्वागत है आज हम बात करनेवाले है ऐडसेंस के बारे मे की क्या करना चाहिए अगर यह रद्द किया जाता है बहुत लोग इसके रद्द होने के बाद अपनी दिलचस्पी नही लेते और कई बार वह बिना सोचे समझे इस क्षेत्र को हमेशा के
लिए छोड देते है और इसके बाद वह कोई और क्षेत्र मे हाथ आजमाते है और उन्हे वापस सबसे नीचले स्तर से शुरुआत करनी पडती है
और ऐसा करने पर समय और श्रम दोनो ही खर्च होता है और ऐसा ही कुछ आपके साथ हो रहा है जैसा की आपका ऐडसेंस हमेशा के लिए रद्द किया जाता है तो निराश न हो बस उसपर आपको थोडा ज्यादा मेहनत करनी
पडेगी बस थोडी ज्यादा तो चलिए जानते है क्या-क्या करना है :-
सबसे पहले ऐडसेंस रद्द हो जाता है तो सबसे पहले अपील फॉर्म भरना चाहिए और इसमे आपको सबकुछ सही-सही बताना पडेगा क्योंकी गुगल को सबकुछ पता होता है तो कोई बात नही छुपानी है और एक बार अपील फॉर्म भरने के बाद यदी वह
भी रद्द किया जाता है तो 90% तक तो आपका ऐडसेंस अकाउंट तो गया समझो क्योंकी वही एक अंतिम एक रास्ता होता है की आपका अकाउंट वापस आ जाए इसके बाद आप वापस भर सकते हो दुसरी बार अपनी तस्स्ली के लिए आप लेकिन
इसके बाद भी रद्द किया जाता है तो उसे छोड देना चाहिए और उसके पीछे नही लगना है तो अब आप सोच रहे होंगे की बिना ऐडसेंस के कैसे कमाए और किस-से कमाए तो ध्यान से जानिए खास करके सबसे अंतिमवाला वह आपके बहुत काम आएगा।
1) ऐडसेंस रद्द होने पर आप दुसरी वेबसाइट बना लिजिए किसी दुसरे अकाउंट से और उसपर धीरे-धीरे काम करते रहे और अपनी पहली वेबसाइट के सारे कंटेट दुसरी वेबसाइट पर कॉपी कर कर लिजिए और उसपर काम करते रहे।
अगर आपकी पहली वेबसाइट पर अच्छे खासे विजिट हो रहे या आ रहे हो तो आप उसपर थोडा और काम किजिए और उसपर और ज्यादा से ज्यादा विजिट लाने की कोशिश करे और इस वेबसाइट का उपयोग आप अपनी दुसरी वेबसाइट पर विजिट
लाने के लिए कर सकते हो और अपनी दुसरी वेबसाइट को और बेहतर करने के लिए करे और दुसरी वेबसाइट पर ऐडसेंस खाता चालु होने दे और बाद मे खाता चालु होने के बाद उसपर पहले जैसी गलती न करे।
2) आप अपनी वेबसाइट को ऐफिलिएट मार्केटींग के लिए उपयोग करे और इसमे ऐडसेंस से ज्यादा पैसा मिलता है बस इसमे थोडा ज्यादा ही मेहनत करनी पडती है और अगर आपको इसमे जल्दी पैसे कमाना है तो इसमे इनवेस्ट करना पडेगा। लेकिन
ये वह उपाय है जो लोग आज ज्यादातर कर रहे है क्योंकी कुछ दिनो मे इसमे भारी भरकम कॉम्पिटिशन होनेवाला है तो आपको शायद ज्यादा मेहनत करना पडे।
3) यह उपाय बहुत लोगो को नही पता है शायद आज हम गिने-चुने लोग हिंदी भाषा मे यह उपाय बता रह्रे है इसके बाद शायद इसपर कुछ लोग बोले और रिसर्च करे लेकिन यह वह उपाय है जिसे ऐडसेंस रद्द होने के बाद जल्द से जल्द कर
लेना चाहिए और वह उपाय यह है की आप ऐडसेंस के जैसी कोई दुसरी कम्पनी मे आपको अप्लाई या आवेदन कर देना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे की इसके जैसी कोई दुसरी कम्पनी भी है और वो कौन-सी है? लेकिन ऐसी बहुत
सी कम्पनी ऑनलाईन है जो आपको ऐडसेंस जैसी सेवा प्रदान करती है अब आप सोच रहे होंगे की ऐसी कोई कम्पनी है तो हमे ऐडसेंस से पहले क्यु पता नही चला इसका कारण यह है की आप लोगो को इसके बारे मे कभी ज्यादा बताया ही नही गया।
अधिकतर लोग जो नई वेबसाइट बनाने और पैसे कमाने के चक्कर मे आते है और कुछ प्रोफेशनल लोग उन्हे ऐडसेंस के बारे मे बताते है और उनकी कुछ लोग कॉपी करके आर्टिकल बनाते है और ऐसा ज्यादातर लोग के
करने से गुगल पर ऐसे आर्टिकल सबसे ज्यादा है और भी बहुत से तथ्य है जो इसपर असर डालते है इसके बारे मे फिर कभी विस्तार मे बात करेंगे इस समय हम अपने विषय के बारे मे बात करेंगे तो
लेकिन यह बात भी सच है की यह कम्पनीया गुगल ऐडसेंस से कम पैसे देती है लेकिन इतना भी कम नही देती जैसी जहाँ आपको गुगल ऐडसेंस 10 रुपए तक देगा वहाँ यह कम्पनीया 7 रुपए तक आपको देगी तो यह इतना भी कम नही है और
इसमे कुछ कम्पनीया है जो कम पैसे देती है यहाँ अपनी-अपनी कम्पनीयो का अपना-अपना नियम और कायदा होता है जैसे की गुगल ऐडसेंस का है|
हम आपको ऐसी सबसे अच्छी कम्पनीयो लिस्ट या तालिका नीचे अगली पोस्ट मे देंगे क्योंकी इनमे से कुछ पर हमने कार्य किया है तो हम आपको अपना अनुभव भी बताएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें