शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

जानिए कौन-से TOP 5 ADSENSE ALTERNATIVES अच्छे है हिंदी मे(IN HINDI)

जानिए कौन-से TOP 5 ADSENSE ALTERNATIVES अच्छे है हिंदी मे(IN HINDI)


अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







5 सबसे अच्छे ऐड नेटवर्क जो ऐडसेंस के जैसे है



MEDIA.NET(मिडिया.नेट)

मीडिया.नेट यह विश्व की तीसरी सबसे बडी ऐड नेटवर्क कंपनी है और इसे 2010 मे बनाया गया था। इसका उपयोग ज्यादातर अमेरिका मे किया जाता है और इसे याहू और बिंग द्वारा संचालित किया जाता है। इनका मुख्य विभाग अथवा हेडक्वार्टर दुबई और अमेरिका के न्यु योर्क मे है और इनका सबसे ज्यादा मुनाफा अमेरिका से होता है लगभग 80%-90% होता है।


PROPELLER ADS(प्रॉपेलर ऐड्स)

PropellerAds

प्रोपेलर ऐड्स यह पब्लिशर और ऐडवर्टाइजर दोनो के लिए काम करता है इसका दोनो लोग उपयोग करते है| यह सबसे ज्यादा ट्राफिक जेनेरेट करनेवाले ऐड नेटवर्क मे से एक है यहाँ लगभग 100 करोड से भी ऑडियंस अथवा दर्शक हर महिने इनके द्वारा आते है। हमने इसपर काम किया है तो हम आपको अपना अनुभव बताते है इस ऐड नेटवर्क पर फ्रि वेबसाइट जैसे की Blogspot.com,hostinger.com और जितने भी वेबसाइट है जिनके अंत मे यह सब लगता है और एक उदाहरण देते है जैसे की knowledgeinmaatrabhasha.blogspot.com अथवा knowledgeinmaatrabhasha.hostinger.com ऐसे वेबसाइट होते है इन्हे इसपर आवेदन नही कर सकते नही तो आपका आवेदन रद्द किया जाता है तो आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करवा लिजिए और आवेदन करे और इसपर पेमेन्ट भी जल्दी मिल जाता है। यहाँ सभी प्रकार के ऐड्स मिलते है।


Bidvertiser(बिडवर्टाइजर)

यह ज्यादा करके बॅनर ऐड्स,पॉप अंडर और स्लाईडर ऐड्स पर ज्यादा पैसे देते है और इसपर ज्यादा ध्यान देते है। इनके ऐड्स मोबाईल और कम्पुटर दोनो के लिए होते है और यह पब्लिशर और ऐडवर्टाइजर दोनो के लिए है। यह लगभग 10 साल से लोगो को अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।


Adcash(ऐडकॅश)

ऐडकॅश यह कंपनी पुरे विश्व मे अपनी सेवा प्रदान करते है यह प्राइवेट हेल्ड कंपनी है जिनकी सेवा प्राइवेटली दी जाती है यह आम ऐड नेटवर्क के जैसे ही काम करते है और इनके ऐड्स मे एंटी-ब्लॉक सिस्टम लगा होता है तो यह ब्राउजर के ऐड ब्लॉक सिस्टम को भेद जाता है और युजर को ऐड्स दिखाई देते जिससे आपके कमाने की ज्यादा संभावना होती है। इसमे जल्दी पेमेन्ट का ऑपशन भी है और यह कंपनी 2007 से अपनी सेवा प्रदान कर रही है।

,br>

AdBlade(ऐडब्लेड)

इस कंपनी को 2008 मे शुरु किया गया था यह कंपनी पब्लिशर और ऐडवर्टाइजर दोनो के लिए काम करती है और दोनो को सेवाए प्रदान करती है। इनका मुख्यालय अथवा हेडक्वार्टर अमेरिका के न्यु जर्सी मे स्थित है यह ऐड नेटवर्क अब ज्यादा तेजी से बाज़ार मे अपनी पकड मजबूत करते जा रहा है और इनके ऐड नेटवर्क पर हर महिने 30 करोड से ज्यादा दर्शक इनके ऐड्स द्वारा आते है।


ऑनलाईन ऐसी और भी कंपनी है जो ऐसी सेवाए प्रदान करती है और अगर आपकी कोई और वेबसाइट जैसे की मुवी डाउनलोड करानेवाली या अन्य कोई वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट के लिए दुसरे ऐड नेटवर्क का उपयोग करे हम आपको सभी ऐड नेटवर्क की तलिका का लिंक नीचे देते है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post