बुधवार, 17 जुलाई 2019

प्लास्टिक कैसे बनता है जानिये हिंदी मे (IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे









मित्रो आप सभी प्लास्टिक के बारे मे तो जानते ही होंगे प्लास्टिक का हमारे दैनिक जीवन मे बहुत महत्वपुर्ण योगदान है प्लास्टिक आज कल ज्यादा उपयोग होने की कि वजह से यह हमारे लिए सबसे घातक वस्तुओ मे से एक जाना जाता है। लेकिन आज हम आपको बतानेवाले है की प्लास्टिक बनता कैसे हैं तो चलिए जानते है।


सबसे पहले प्लास्टिक की सामग्री के बारे मे जान लेते है जो की प्राकृतिक और कार्बनिक सामग्री है जैसे की सेल्युलोज,कोयला,प्राकृतिक गैसे,नमक,और महत्वपुर्ण कच्चा तेल। कच्चा तेल बहुत ही जटिल मिश्रण होता है इसमे हज़ारो कि संख्या मे यौगिक पदार्थ शामिल होने के कारण इसे उपयोग करने के पहले परिवर्तित किया जाता है। प्लास्टीक का उत्पादन सबसे पहले कच्चे तेल के स्त्रावण से शुरु की जाती है तेल परिष्करणशाला( OIL REFINERY) मे की जाती है। जिससे की इसमे भारी कच्चे तेल के अवयव( COMPONENTS) हल्के हो जाते है इस प्रक्रिया को खंड अथवा भिन्न अंक( FRACTION) कहते है। हर खंड हाईड्रोकार्बन के मिश्रण की माला( CHAIN) होती है जो की आकार और संरचना मे अलग होती है उनके अणु के। इन सभी सामग्री मे खनिज तेल निर्णायक यौगिक पदार्थ माना जाता है प्लास्टिक के उत्पादन मे। प्लास्टिक उत्पादन के मुलभूत दो प्रकार है पोलिमेराईजेशन तथा पोलिकोंडेनजेशन अथवा यह दोनो विशिष्ट उत्प्रेरक है। पोलिमेराईजेशन के प्रतिघातक(REACTOR) एकलक(MONOMERS) जैसे की इथीलेन और प्रोपीलेन यह आपस मे जुडकर बहुलक(POLYMER) माला के रुप मे बने होते है और हर एक बहुलक का अपना गुण(PROPERTIES),संरचना(STRUCTURE) तथा आकार(SIZE) होता है।


वैसे तो बहुत सारे प्रकार के प्लास्टिक होते है लेकिन उन सभी को दो भागो मे विभाजित किया गया है।
1) थर्मोप्लास्टिक - इसे गरम करने पर यह नरम हो जाता है और बाद मे यह थंडा होने के बाद फिर से ठोस हो जाता है
2) थर्मोसेट्स - यह नरम नही होता है एकबार आकार देने या ठोस होने के बाद।



#ref-menu

थर्मोप्लास्टिक के उदाहरण

थर्मोसेट्स के उदाहरण

एक्रीलोनिट्राईल बुटाडाईन स्टीरेन (ACRYLONITRILE BUTADIENE STYRENE,ABS)

ईपोक्साईड (EPOXIDE,EP)

पोलिकार्बोनेट (POLYCARBONATE,PC)

फेनोल-फोरमलडेहाईड (PHENOL-FORMALDEHYDE,PF)

पोलिईथेलेन (POLYETHYLENE,PE)

पोलियुरेथन (POLYURETHANE,PUR)

पोलिईथेलेन टेरेफ्थलेट (POLYETHYLENE TEREPHTHALATE,PET)

पोलिटेट्राफ्लुरोईथेलेन (POLYTETRAFLUOROETHYLENE,PTFE)

पोलिविन्यल क्लोराईड (POLYVINYL CHLORIDE,PVC)

अनस्याचुरेटेड पोलिस्टर रेजिन (UNSATURATED POLYESTER RESIN,UP)

पोलिमेथ्यल मेथाक्रायलेट (POLYMETHYL METHACRYLATE,PMMA)

पोलिप्रोपीलेन (POLYPROPYLENE,PP)

पोलिस्टीरेन (POLYSTYRENE,PS)

एक्सपांडेड पोलिस्टीरेन (EXPANDED POLYSTYRENE,EPS)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post