सोमवार, 26 मार्च 2018

DNS क्या है ? जानिए हिंदी में (IN HINDI)

index


अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







अगर आपके पास एक वेबसाइट या आप हमेशा मोबाइल पर लगे रहते है तो आपके सामने कई बार डीएनएस(DNS) यह शब्द आया ही होगा फिर आप वही शब्द बार-बार देखकर सोचते होगे की डीएनएस(DNS) क्या है ? अब ज्यादा सोचने की जरुरत नही है आज का हमारा विषय इसी के बारे में है तो आइये जानते है डीएनएस(DNS) के बारे में :-

           डीएनएस(DNS) क्या है ?
डीएनएस(DNS) का पूरा नाम डोमेन नेम सिस्टम(Domain
Name System) है।


डीएनएस(DNS) क्या करता है ? अथवा इसके कार्य क्या है ?




1. डीएनएस(DNS) का मुख्य काम कोई भी नाम और वेबसाइट को आईपीऐड्रेस(ip address) में बदलना(convert) करना होता है।

2. जब हम किसी भी डोमेन नेम(Domain name) को किसी भी वेब ब्राउज़र(web browser) में टाइप करते है तो डीएनएस(DNS) उसको आईपी ऐड्रेस(IP address) में  बदल देता है या उसे convert कर देता है।
इसी प्रकार किसी भी नेटवर्क में किसी भी कंप्यूटर एंव होस्ट नेम(host name) को भी ये आईपी ऐड्रेस(IP address) में बदल(convert) कर देता है।

3. यह इसलिए होता है क्योंकि हम आईपी ऐड्रेस(IP address) की तुलना में अल्फानुमेरिक नेम(अक्षरांकीय)(alphanumeric name) या नाम हम ज्यादा याद रख सकते है।
उदाहरण के लिए(EXAMPLE) :- हम Knowledgeinmaatrabhasha.blogspot.com को ब्राउज़र(browser) में टाइप करते है तो डीएनएस(DNS) इसको आईपी ऐड्रेस(IP address) में बदल देता है जैसे की
156.87.06.29 इस रूप में बदल देगा।

4.पब्लिक आईपी ऐड्रेस(Public IP address) के मामले में अनगिनत डीएनएस(DNS) और आईपी ऐड्रेस(IP address) हो सकते है तो केवल एक सर्वर(server) सभी की इन्फोर्मेशन(information) को सेव(save) करके नहीं रख सकता, इसी वजह से जब क्वेरी(query) एक सर्वर(server) के पास आती है एंव उस सर्वर(server) को आईपी ऐड्रेस(IP address) नहीं पता होता तो सर्वर(server) अपने साथ जुड़े(connected) दूसरे सर्वर(server) के पास भेज देता है यह तब तक चलता रहता है जब तक वह क्वेरी(query)(सवाल) सुलझ नहीं जाता।

5.उदहारण के लिए जब भी हम वेब ब्राउज़र(web browser) पर कुछ भी सर्च(search)(ढूढ़ते) है तो गूगल सर्वर(server) उसका आईपी ऐड्रेस(IP address) का पता लगाकर हमें अच्छे परिणाम(result) ढूंढ कर देता।
डीएनएस(DNS) का काम इतना होता है की वह सर्च किए गए नाम को आईपी ऐड्रेस(IP address) में बदल दे ताकि सर्वर(server) उसे आसानी से ढूंढ ले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post