अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे
भारत में कई सारे ब्रॉडकास्टिंग टीवी चैनल हैं । इन सभी चैनलों का अपना-अपना अंदाज और तरीके होते हैं ।
कई चैनलों पर हमेशा विज्ञापन का प्रचार काफी जोर-शोर से किया जाता है और कई चैनलों पर सीरियल की तो भरमार लगी पड़ी होती हैं । आज हम भारत के सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा देखें जानेवाले 10 टीवी चैनल के बारे मे आपको बतानेवाले हैं ।
10. जेंन्गा टीवी (Zenga TV)
इस चैनल की शुरुआत अप्रैल 1995 में हुई। इस चैनल की मालिक जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज(Zee entertainment
enterprise) हैं। 'मूवीज.मस्ती.मॅजिक' इस चैनल का नारा है। इस चैनल की भाषा हिंदी हैं। इसका हेडक्वाटर मुंबई में स्थित हैं और यह भारत में प्रसारित किया गया है। इस चैनल पर पुरानी और नई फिल्में दिखाई जाती हैं। अपने इसी अंदाज के कारण इस चैनल को इतनी लोकप्रियता प्राप्त हैं।
3.जी टीवी(Zee TV)
जी टीवी को 2 अक्टूबर 1992 में लाँच किया गया और 15 जुलाई 1998 को यह चैनल अमेरिका में लाँच किया गया। इस चैनल की मुख्य भाषा हिंदी हैं। इस चैनल की मालिक जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज हैं। इस चैनल का हेडक्वाटर मुंबई में स्थित हैं। यह हिंदी भाषा का पहला केबल चैनल हैं।
2.सोनी टीवी(Sony TV)
यह एक काफी जाना-माना चैनल हैं। इस चैनल पर दिखाए जाने वाले शो 'द कपिल शर्मा शो' और 'कौन बनेगा करोड़पति' ने काफी दर्शकों को आकर्षित किया और टीआरपी(TRP) भी कमाई। इस चैनल की मालिक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया हैं।दुर्भाग्यपूर्ण अब यह चैनल भारत की नौवीं सबसे बड़ी टेलीविजन प्लेटफॉर्म स्टेशन बन गई हैं।
1.स्टार प्लस(Star plus)
यह चैनल भारत का सबसे ज्यादा देखा जानेवाला चैनल हैं।इस चैनल मे काफी लोकप्रिय नृत्य/डांस शो और सबसे बेहतर पारिवारिक सीरियल प्रसारित करने की वजह से यह भारत का नंबर 1 चैनल हैं।इस चैनल को 21 फरवरी 1992 में स्टार टीवी के नाम से लाँच किया गया बाद में इसका नाम स्टार प्लस रखा गया । इस चैनल पर दिखाए जानेवाले डांस शो 'डांस+' और 'डांस चैम्पियन' ने लोगों को पुरी दुनिया से आकर्षित किया और बेहद लोकप्रियता प्राप्त की। 'नई सोच'
इस चैनल का नारा है। इस चैनल को पुरी दुनिया में प्रसारित किया जाता है। इस चैनल का हेडक्वाटर मुंबई में स्थित हैं।
दुर्भाग्यपूर्ण अब यह चैनल भारत का दुसरा सबसे बड़ा टेलीविजन प्लेटफॉर्म स्टेशन बन गया है।
कई चैनलों पर हमेशा विज्ञापन का प्रचार काफी जोर-शोर से किया जाता है और कई चैनलों पर सीरियल की तो भरमार लगी पड़ी होती हैं । आज हम भारत के सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा देखें जानेवाले 10 टीवी चैनल के बारे मे आपको बतानेवाले हैं ।
10. जेंन्गा टीवी (Zenga TV)
जेन्गा टीवी चैनल भारत का बड़ा मनोरंजन का चैनल है जो 2009 में इस चैनल को लाँच किया गया। यह चैनल भारत का
सबसे बड़ा ओटीटी प्लेयर और वीडियो कंपनी है । इस चैनल का हेडक्वाटर सिंगापुर में स्थित हैं । जेन्गा टीवी को श्रीलंका में भारत के 2012 दौरे का प्रसारण दिखाने की अनुमति प्राप्त हैं
9.सेट मैक्स (Set max)
इस चैनल को दिसंबर 2009 मे लाँच किया गया। सेट मॅक्स एक मशहूर टीवी चैनल हैं। मॅक्स टीवी चैनल अपने दर्शकों को काफी अच्छी फिल्में और टी20(T20),आईपीएल ( IPL) जैसे कार्यक्रम प्रसारित करता हैं। खासकर आईपीएल(IPL) देखने के लिए इस चैनल की ओर दर्शक काफी आकर्षित हुए।
8.कलर्स टीवी(Colors TV)
कलर्स टीवी मनोरंजन का एक बड़ा चैनल हैं। कलर्स टीवी चैनल पर काफी मजेदार सीरियल और एपिसोड दिखाए जाते हैं। कलर्स टीवी चैनल पर हास्य और रिएलिटी शो दिखाए जाते हैं। खासकर हर साल दिखाए जानेवाले रिएलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss) से काफी दर्शक आकर्षित होते हैं।
7.स्टार क्रिकेट(star cricket)
स्टार क्रिकेट एक खेल/स्पोर्ट्स चैनल हैं। स्टार क्रिकेट अपने दर्शकों के लिए लाइव क्रिकेट मैच प्रसारित करता है। इस चैनल ने लाइव मैच द्वारा काफी दर्शकों को आकर्षित किया।
इस चैनल पर मैच का हाईलाईट भी दिखाया जाता है।
6.सब टीवी(Sab TV)
यह चैनल परिवारों और बच्चों के लिए एक मनोरंजक चैनल हैं। सब टीवी हमेशा अपने दर्शकों को सबसे बेहतर पारिवारिक सीरियल प्रसारित करता है। इस चैनल की बच्चों में काफी लोकप्रिय हैं। बच्चों में इस चैनल का काफी क्रेज़ होने के कारण इसकी लोकप्रियता बनी हुई हैं।
5.स्टार गोल्ड(Star Gold)
इस चैनल को 1994 में लाँच किया गया था। यह एक फिल्मी चैनल हैं। 'करो दिल की' यह इस चैनल का नारा है। इस चैनल का प्रसारण पुरी दुनिया में दिखाया जाता है। इस चैनल का हेडक्वाटर मुंबई में स्थित हैं। इस चैनल पर हिंदी फिल्में दिखाई जाती हैं।
4.जी सिनेमा(Zee cinema)
enterprise) हैं। 'मूवीज.मस्ती.मॅजिक' इस चैनल का नारा है। इस चैनल की भाषा हिंदी हैं। इसका हेडक्वाटर मुंबई में स्थित हैं और यह भारत में प्रसारित किया गया है। इस चैनल पर पुरानी और नई फिल्में दिखाई जाती हैं। अपने इसी अंदाज के कारण इस चैनल को इतनी लोकप्रियता प्राप्त हैं।
3.जी टीवी(Zee TV)
जी टीवी को 2 अक्टूबर 1992 में लाँच किया गया और 15 जुलाई 1998 को यह चैनल अमेरिका में लाँच किया गया। इस चैनल की मुख्य भाषा हिंदी हैं। इस चैनल की मालिक जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज हैं। इस चैनल का हेडक्वाटर मुंबई में स्थित हैं। यह हिंदी भाषा का पहला केबल चैनल हैं।
2.सोनी टीवी(Sony TV)
यह एक काफी जाना-माना चैनल हैं। इस चैनल पर दिखाए जाने वाले शो 'द कपिल शर्मा शो' और 'कौन बनेगा करोड़पति' ने काफी दर्शकों को आकर्षित किया और टीआरपी(TRP) भी कमाई। इस चैनल की मालिक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया हैं।दुर्भाग्यपूर्ण अब यह चैनल भारत की नौवीं सबसे बड़ी टेलीविजन प्लेटफॉर्म स्टेशन बन गई हैं।
1.स्टार प्लस(Star plus)
यह चैनल भारत का सबसे ज्यादा देखा जानेवाला चैनल हैं।इस चैनल मे काफी लोकप्रिय नृत्य/डांस शो और सबसे बेहतर पारिवारिक सीरियल प्रसारित करने की वजह से यह भारत का नंबर 1 चैनल हैं।इस चैनल को 21 फरवरी 1992 में स्टार टीवी के नाम से लाँच किया गया बाद में इसका नाम स्टार प्लस रखा गया । इस चैनल पर दिखाए जानेवाले डांस शो 'डांस+' और 'डांस चैम्पियन' ने लोगों को पुरी दुनिया से आकर्षित किया और बेहद लोकप्रियता प्राप्त की। 'नई सोच'
इस चैनल का नारा है। इस चैनल को पुरी दुनिया में प्रसारित किया जाता है। इस चैनल का हेडक्वाटर मुंबई में स्थित हैं।
दुर्भाग्यपूर्ण अब यह चैनल भारत का दुसरा सबसे बड़ा टेलीविजन प्लेटफॉर्म स्टेशन बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें