गुरुवार, 2 जनवरी 2020

चुनाव कैसे लडे और क्या है चुनावी प्रक्रिया जानिए हिंदी मे(IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







चुनाव के(ELECTION) बारे मे पुरी जानकारी विस्तार से



चुनाव अथवा चुनावी प्रक्रिया(ELECTION PROCESS)

सबसे पहले चुनाव अलग-अलग स्तर पर होते है जैसे की लोकसभा, विधानसभा,ग्राम सभा या स्थानीय निकायो मे मुखिया पद और वार्ड पार्षद, नगर परिषद/निगम जिसमे लोकसभा के लिए 545, विधानसभा के लिए 245 और राज्य मे विधायक और ग्राम सभा के कुल मिलाकर 4000+ से भी ज्यादा पद या स्थान होते है और आप यानी की एक आम आदमी इन सभी पदो पर चुनाव लड सकता है। नियमानुसार स्तर पर चुनाव लड्ने का तरीका अलग-अलग होता है इसलिए आपको इन सभी के बारे मे जानना होगा।

चुनाव कैसे लडे और कितने लोग एक साथ इसमे हिस्सा ले सकते है (HOW TO CONSTENT ELECTION AND HOW MANY PEOPLE IN ONE TIME CONSTENT)

लोकसभा का चुनाव लडने के लिए

लोकसभा चुनाव लडने के लिए प्रतियोगी का 25 वर्ष का होना आवश्यक है उसे भारत की नागरिकता प्राप्त हो। वह देश मे किसी भी राज्य की वोटर लिस्ट मे उसका नाम होना चाहिए, आरक्षित सीट के लिए किसी भी राज्य की मान्य जाति का प्रतियोगी होना आवश्यक है और प्रतियोगी का मानसिक संतुलन ठिक न होने यानी की पागल, विक्षिप्त या कोर्ट से चुनाव लडने पर बैन नही होना चाहिए।

विधानसभा का चुनाव लडने के लिए

इसके लिए भी प्रतियोगी की उम्र 25 साल की होनी चाहिए , भारत का नागरिक हो और जिस राज्य से चूनाव लड रहे है वहाँ की वोटर लिस्ट मे नाम होना आवश्यक है। आरक्षित सीट के लिए उस राज्य की मान्य जाति का प्रतियोगी हो। प्रतियोगी का मानसिक संतुलन ठिक न होने यानी की पागल, विक्षिप्त या कोर्ट से चुनाव लडने पर बैन नही होना चाहिए।

म्युनिसिपल कॉरपोरेशन(MUNICIPAL CORPORATION) का चुनाव लडने के लिए

इसमे चुनाव लडने के लिए उम्र सिर्फ 21 वर्ष की होनी चाहिए और किसी राज्य के नियम अनुसार जिसके तीन या उससे ज्यादा बच्चे है वह चुनाव नही लड सकते यह नियम सिर्फ कुछ राज्यो मे ही है इसके अलावा उस क्षेत्र मे प्रतियोगी की वोटर लिस्ट मे उसका नाम होना आवश्यक है।

चुनाव के लिए नामांकन(नोमिनेशन,NOMINATION) कैसे करे

चुनाव आयोग चूनाव की तारीखे तय करता है और कब और किस समय चूनाव करवाना है यह तय करता है और चुनाव मे नामांकन करने के लिए 7 दिन क समय होता है और यदी इसके बाद आप अपना नाम वापस लेना चाहते है तो उसके लिए दो दिन का समय होता है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए यदि आप प्रस्ताव करते है या आप एक निर्दलीय उम्मीदवार है तो आपके पास 10 प्रस्तावक होना आवश्यक है। चुनाव आयोग के विवेकानुसार चुनाव 14 दिनो मे खत्म की जा सकती है और वोटिंग से 48 घंटे पहले सारे प्रचार-प्रसार बंद होना चाहिए। चुनाव लडने के लिए किसी भी कागजात की आवश्यकता नही होती है नामांकन पत्र/फॉर्म के साथ, इसके लिए सिर्फ आपका नाम वोटर लिस्ट मे होना आवश्यक है। नामांकन पत्र मे आपकी चल और अचल संपत्ति का डिक्लेरेशन/बताना आवश्यक है और प्रतियोगी दो-तीन सेटो मे अपना नामांकन भर सकते है क्योंकी अगर एक सेट गलत हो गया और दुसरा सही है तो नामांकन रद्द नही होगा।

जमानत राशि कितना देना पडता है

अगर आप लोकसभा का चुनाव लड रहे है तो आपको 25,000 हजार जमानत राशि देना है, विधानसभा चुनाव मे 10,000 की जमानत राशि देना पडता है और म्युनिसिपल कॉरेपोरेशन के लिए सिर्फ 500-1000 तक ही देना पडता है यदी आप एक आरक्षित वर्ग से है तो आपके लिए यह सभी रकम आधी हो जाती है। चुनाव मे खर्च सीमा भी चुनाव आयोग ही तय करता है जो कि लोकसभा के लिए 70 लाख है, विधानसभा के लिए 40 लाख है और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के लिए 10,000 से 4 लाख तक है। चुनाव मे हिस्सा कोई भी ले सकता है यह जन्मजात नही है जैसे की राजा का बेटा ही राजा बनेगा। यदी आपको किसी पार्टी का टिकट चाहिए तो आपको आपके क्षेत्र मे नाम कमाना होगा और हमेशा जनता से जुडाव मे रहना चाहिए अगर आप पार्टी का टिकटप्राप्त करने मे सफल हो जाते है है तो पार्टी आपको चुनाव के लिए फंड अथवा राशि भी देती है। चुनाव के लिए आपको कम-से-कम एक साल या छह महिने पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए और आपको नामांकन पत्र मे दिए गए प्रश्नो के उत्तर देने के लिए तैयार होना चाहिए जैसे की चुनाव क्षेत्र कहाँ बनाएंगे और इसके लिए फंड कहाँ से जुटाएंगे इसके अलावा भरोसेमंद लोगो की टिम कैसे बनाएंगे और स्थानीय सम्स्याओ पर जनमत कैसे प्राप्त करेंगे इन सभी प्रश्नो के उत्तर देने के लिए आपको सक्षम होना चाहिए।

एक नेता मे क्या गुण होने चाहिए

एक अच्छे नेता को निडर,विनम्र और अपना धीरज नही खोना चाहिए और मृदुभाषा का उपयोग करना चाहिए उसे अच्छी शिक्षा और भाषन देने की कला मे निपुण होना चाहिए और यदि उसे चुनाव जीतना है तो उसे अपनी रणनीति बेहतर करनी चाहिए जनता के बीच विश्वसनीयता बनाए रखना चाहिए और उनकी उम्मीदो पर खरा उतरना चाहिए। अपना दल बनाए और वह अच्छा और विश्वसनीयता दल होना चाहिए, लोगो मे अपनी पार्टी के बारे मे विश्वास दिलाए, प्रचार-प्रसार करना चाहिए चुनाव चिन्ह और नाम अच्छा रखे। आपके नारे मिलते-जुलते और आकर्षक हो और नए-नए तरिके अपनाना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post