मंगलवार, 21 जनवरी 2020

HTML मे उपयोग होनेवाले < a > एलेमेंट के बारे मे जानकारी (Information on < a > Element Of HTML) - knowledge in maatrabhasha



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







HTML मे उपयोग होनेवाले < a > एलेमेंट के बारे मे जानकारी (Information on < a > Element/tag Of HTML)

आज हम आपको < a > एलेमेंट अथवा टॅग के बारे मे बतानेवाले है जैसे की वह क्या करता है और उसे कैसे उपयोग किया जाता है तो चलिए जानते है इस टॅग के बारे मे :-

1) <a>__</a> :- यह एक शब्द को लिंक मे बदल देता है जैसे की आप कीसी वेबसाइट पर गए होंगे तो आपको कई बार यह लिखा हुआ दिखाई देता होगा कि यहाँ पर क्लिक करे और अगली पोस्ट पर या लेख पर जाए और आपके उस शब्द या स्थान को क्लिक करते ही आप दुसरी वेबसाइट या पोस्ट पर चले जाते है या आपको यह कहाँ जाता है की यहाँ दबाकर डाउनलोड करे वहाँ इसी टॅग का उपयोग किया गया होता है यह एक पुरा एलेमेंट होता है। इसमे href="" का उपयोग किया जाता है यह एक एट्रिब्युट है जिसे इस टॅग मे लगाया जाता है और उसमे वेबसाइट या किसी अन्य युआरएल को डाला जाता है और उसके बाद टॅग को बंद करके कुछ भी लिखा जाता है या लिख सकते है और आप जो लिखते वह दर्शको को दिखाई देता है और जब आप उसे क्लिक करते है तो सर्वर आपको उस वेबसाइट के लिंक पर भेज देता है। हम आपको इसका एक कोड दिखाते है की यह किया जाता है यह आसान होता है।
<div> <a href="www.knowledgeinmaatrabhasha.blogspot.com"> CLICK TO DOWNLOAD </a> </div>
आप इसे नोटपॅड या किसी अन्य इडीटर मे इस कोड को रन करके देखे।

इसमे और भी एट्रिब्युट होते है वह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होते है जैसे की href="" होता है वैसे ही src="" होता है आप इसे भी उपयोग कर सकते है। इसमे आप target="" का उपयोग कर सकते है। target="" के पांच वाल्यु या मुल्य होते है इसके आलावा आप इसमे कुछ भी लिख देंगे तो भी यह कार्य नही करेगा वह पांच इस प्रकार है :-

_self
अगर आप इसे लिखते है तो सर्वर दिया हुआ लिंक उसी पेज पर लोड करेगा
_blank
यह आपके दिए लिंक को दुसरे पेज या विंडो पर जाकर खुलेगा
_parent
इसे लगाते है तो यह अपने से जुडे फ्रेम के खुलेगा
_top
इसे लगाते है तो यह उपर के पेज या विंडो पर खुलेगा
framename
अगर इसे लगाते है तो यह आपके द्वारा लिंक किए गए डॉक्युमेंट या फ्रेम मे आपके दिए नाम पर खुलेगा

आप नीचे दिए हुए HTML EDITOR मे यह कोड रन करके देखे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post