गुरुवार, 28 नवंबर 2019

WHEN FOUNDED PETROLIUM AND HOW,WHERE जानिए हिंदी मे (IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







पेट्रोलियम कब पाया गया पेट्रोलियम का पूरा इतिहास



मित्रो आज हम बहुत ही खास विषय के बारे मे जानकारी सांझा करनेवाले है आज हम बात करनेवाले है पेट्रोलियम(PETROLIUM) के बारे मे इसका दुसरा नाम गैसोलिन(GASOLINE) है इसे कुछ देशो मे गैसोलिन कहा जाता है वैसे आज पेट्रोलियम पर बहुत-सी प्रक्रिया करके बहुत से तेल और गैसे प्राप्त किए गए है लेकिन आज हम बताएगे की पेट्रोलियम का इतिहास कैसा था और कैसे यह प्राप्त हुआ। पेट्रोलियम का मानवता को आगे बढाने मे बहुत बडा योगदान है हमारे दैनिक जीवन मे इसका बहुत उपयोग होता है और यह उपयोग बहुत ज्यादा होने की वजह से आज यह हमारे लिये धीरे-धीरे जहर बनता जा रहा है। पेट्रोलियम अब विश्व मे कुछ ही समय के लिए बचा है लगभग यह सिर्फ 50-53 सालो के लिए है इसके बाद यह खत्म हो जाएगा क्योंकि यह एक प्राकृतिक संसाधन होने के कारण हम इसे बना नही सकते इसलिए विश्वभर मे ईधन के रुप बहुत-सी खोजे हो रही है। तो चलिए हम अपने विषय के बारे जानते है :-


तो सबसे पहली बात यह एक प्राकृतिक संसाधन है तो इस वस्तु की खोज नही हो सकती। यह प्रकृति मे बहुत सालो से मौजूद लेकिन इसे पेट्रोल के रुप प्राप्त करने के लिए बहुत साल लगे। यह एशिया और अमेरिका महाद्वीप पर पानी के कुए जैसे यह तेल प्राकृतिक गढ्ढो मे पाया जाता था और लोगो को ज्यादा ज्ञान न होने के कारण लोगो के लिए यह सिर्फ काला पानी था ईराक मे इसके बहुत बडे-बडे गढ्ढे थे यहाँ के लोगो ने इससे डामर बनाना सिख लिया और इस डामर का उपयोग टॉवर ओफ बॅबीलोन का निर्माण करने के लिए किया गया क्योंकी यह ज्वलनशील होने के कारण यह प्रकाश निर्माण के काम भी आती थी। प्राचीनकाल मे चीनीयो ने इसका उपयोग 2000 से भी अधिक पुर्व ईधन के रुप मे किया यह उन्होने अपने देश चीन मे किया और इसे गढ्ढो मे से यहाँ से वहाँ ले जाने के लिए बांस का उपयोग किया इसके पश्चात यह ईराक मे इस कच्चे तेल को अरबी रसायनजानकारो द्वारा विस्तारित किया जाता था और इसपर एक किताब भी लिखी गई थी जिसका नाम मुहम्म्द इब्न जकारिया राजी थी तब वह इसका उपयोग सडके बनाने के काम मे करते थे। इसके बावजूद भी ईराक और दुसरे देशो मे इसका सही उपयोग नही जान सके थे दुसरो के मुकाबले मे और इसी का लाभ कुछ लोगो ने इन देशो मे स्थित इन गढ्ढो का शोषण किया और इसका वर्णन कई भूगोलको ने किया इसके बाद भी इसे जहाजो मे भर-भर कर ले जाया जाता रहा। इसके बाद इसकी मौजूदगी पुरे विश्व मे पाने जाने लगी और युरोप मे यह पहली बार पेचेलब्रोन नामक जगह पर पाया गया लेकिन इसके साथ पानी के भी अंश प्राप्त हुए बाद मे इसे कुछ जगहो पर चिकित्सा प्रयोजनो के लिए इसका उपयोग किया गया। लेकिन इसकी खबर पुरे विश्व मे सिर्फ कुछ ही देशो को थी फिर खनन का एक रुप बन गया और इसपर धीरे-धीरे शोध आरम्भ किए गए। 1851 पहली मे तेल रिफाईनरी का निर्माण किया गया और यह एक व्ययसाय बनता जा रहा था। लेकिन इग्नेसिस इयुकसैविक्ज(IGNESIS IEWUKASIEWICZ) इस पर गहन शोध किया और एक रिफाईनरी का निर्माण करवाया जिसमे उन्होने अलग-अलग प्रकार के तेल प्राप्त किए जैसे की केरोसिन आदि। इसके बाद कोलोनेल इडविन ड्रेक(COLONEL EDWIN DRAKE) ने सबसे आधुनिक रिफाईनरी का निर्माण किया बाकी सभी रिफाईनरी तेल के गढ्ढो पर बनाई गई थी लेकिन कोलोनेल द्वारा बनाई इस रिफाईनरी को जमीन के नीचे से खोदकर तेल प्राप्त करना शुरू कर दिया इससे विश्वभर मे तेल उद्योग मे क्रांति आई इसके बाद भी ईराक जैसे देशो मे शोषण का काम जारी रहा और कुछ सालो बाद वहा के लोगो को इसके बारे ज्ञात हुआ और वहाँ के लोगो ने उसपर अपना कब्ज़ा कर लिया। इसके बाद इंजन का आविष्कार होने के बाद से इसपर प्रक्रिया और गहन शोध द्वारा पेट्रोल और अन्य गैसो के बारे मे लोगो ने खुलकर जाना और इसका उपयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post