पेज

बुधवार, 4 नवंबर 2020

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते है और एक अपराधी को हिस्ट्रीशीटर कब कहा जाता है ?( WHEN A CRIMINAL CALLED HISTORYSHEETAR - IN HINDI ) - UHP

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते है और एक अपराधी को हिस्ट्रीशीटर कब कहा जाता है ?


history sheetar kise kahte hai aur kyaa hai iska matalb

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते है ?


आपने कई बार पुलिस को या समाचार मे किसी व्यक्ति को हिस्ट्रीशीटर कहते सुना होगा या आपने कई बार सुना होगा की जब कोई व्यक्ति किसी अपराधी की बात करता है तो उसे हिस्ट्रीशीटर कहता तो आज हम इसी के बारे मे बतानेवाले है, हिस्ट्रीशीटर कि उपाधि सिर्फ और सिर्फ एक कुख्यात अपराधी को ही दि जाती है पुलिस या कोर्ट द्वारा जिसका अर्थ यह होता है उस अपराधी ने बहुत से संगीन अपराध किए है और उसने यह कई बार किया है और उसपर आरोपो का अभी-भी(वर्तमान मे भी) मुकदमा चल रहा हो ऐसे अपराधी बहुत ही उच्च अपराधी की श्रेणी मे आते है और ऐसे अपराधी पुलिस से भागते रहते है और छिपते रहते है ताकी वह पकडे ना जाए तथा कभी-कभी ऐसे अपराधी पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर मे भी मारे जाते है।

हिस्ट्रीशीटर कब कहा जाता है ?(HOW YOU ARE MADE A APPLICATION)

कोई भी अपराधी जब 10 या 10 से ज्यादा मामले या अपराध करता है और वह उसमे सीधे तौरपर शामिल होता है तो उस अपराधी को कानूनी प्रक्रिया के अनुसार हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया जाता है और उन्हे उच्च अपराध की श्रेणी मे रखा जाता है और इनपर नजर रखी जाती है।






स्त्रोत :- प्रस्तुत जानकारी "कानून कि रोशनी मे" नामक युटुब चैनल से ली गई है। नीचे दिए गए लिंक से आप इस विडियो तक पहुंच सकते है ।






अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें