पेज

रविवार, 22 नवंबर 2020

घोडे के किडे के बारे मे जानकारी ( HORSEHAIR WORM / NEMATOMORPHA IN HINDI ) - UNIQUE HINDI POST


घोडे का किडा ( HORSEHAIR WORM )



घोडे के किडे के बारे मे (ABOUT HORSEHAIR WORM) :-


सबसे पहले इसके नाम के बारे मे आपको बताते है की इसका नाम कैसे पडा दरअसल यह एक धारणा थी लोगो मे की यह किडा तब जन्म लेता है जब पानी घोडे की पुछ से होकर जाता है और उसी पानी से यह किडा जन्मता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है इसका वैज्ञानिक नाम "नेमाटोमोर्फा(NEMATOMORPHA)" है और यह अधिकतर पानी मे ही पाया जाता है क्योंकी यह किडे नमीवाले क्षेत्रो मे पनपते है इसलिए यह वही पाए जाते है अधिकतर जैसे की यह समुद्र के किनारे या किसी तालाब अथवा झील मे भी पाए जाते है इसके उपरांत यह किडे साफ पानी मे ही पाए जाते है तो यह बात ध्यान मे रखिए अगर यह किडे किसी पानी मे पाए जाते है तो समझिए वह पानी साफ है। यह किडे परजीवी भी होते है इसका अर्थ यह किसी दुसरे के शरीर को अपना भोजन बनाते है जैसे की तिलचट्टे,तितली आदि जिनके शरीर मे रहकर यह किडा उन्हे अंदर ही अंदर से खाता है और कमजोर करता जाता है और एक समय ऐसा आता है जब यह किडा व्यस्क हो जाता है और इसका आकार बढने लगता है तब यह उस जीव के शरीर को फाडकर अथवा कमजोर करके मारने के बाद बाहर निकलता है जिसके बारे आपको सोशल मिडियापर बहुत से विडियो मिल जाएंगे तो अब प्र्श्न आता है की यह किडा उनके अंदर कैसे जाता है तो इसका साफ-सा उत्तर है की यह किडा दुसरे जीव के शरीर मे अंडे के रुप मे जाता है अथवा यह उसके अंदर तब पहुंचता है जब वह अपने प्राथमिक स्तर पर होता है जब कोई जीव पानी पीता है तब यह किडा उसी समय उस जीव के अंदर प्रवेश करता है और धीरे-धीरे उसके अंदर पनपता है। इनका आकार 2 इंच से लेकर 4 इंच तक होता है और कई जगहो पर जब यह चरम पर होता है तो इसकी लंबाई 2 मीटर तक भी हो जाती है लेकिन 2-4 इंच लंबाई यह सामान्य आकार होता है और इन्हे व्यस्क होने मे कई हफ्तो तथा महीनो का समय लग जाता है। इनमे नर और मादा की प्रजातिया होती है।

कितना घातक है यह किडा मानवो के लिए ? (HOW MUCH DANGER IS HORSEHAIR WORM FOR HUMANS)


हम आपको बता दे की यह किडा मानवो के लिए घातक नही है यह सिर्फ और छोटे प्राणियो जैसे की तिलचट्टो जैसे जीवो के लिए बहुत घातक है यह उनके लिए बहुत दर्दनाक मृत्यु होती है लेकिन इनका मानवो और बडे जानवरो पर कोई असर नही होता यह मानवो और बडे जानवरो के अंदर नही पनप पाते तो इससे भयभीत होने की बात नही है।


अधिक जानकारी (MORE INFORMATION) :- इस किडे के बारे मे बहुत से लोगो को पता नही है जिसके कारण लोग सोशल मिडिया पर इस किडे के विडियो को कुछ भी बताने की कोशिश करते है भारत(INDIA) मे हाल ही के कुछ हफ्तो पहले इसका एक विडियो बहुत चर्चा मे आया था जहाँ इसे शिवनाग वृक्ष(SHIVNAAG VRUKSH) की जडे बताई जा रही थी और कहा जा रहा था की यह शिवनाग वृक्ष की जडे है जो काटने के बाद से 4 से 15 दिनो तक तडपती रहती है हम आपको कुछ विडियो की लिंक भी बता देते है जो की युटूब की है और हम आपको यह बता देना चाहते है की इस विडियो मे जो वस्तु हिल-डुल रही है वह "नेमाटोमोर्फा" नामक किडा अथवा घोडे का किडा(HORSEHAIR WORM) है और हम आपको इसके लिए जागरुक करते है।

बुधवार, 4 नवंबर 2020

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते है और एक अपराधी को हिस्ट्रीशीटर कब कहा जाता है ?( WHEN A CRIMINAL CALLED HISTORYSHEETAR - IN HINDI ) - UHP

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते है और एक अपराधी को हिस्ट्रीशीटर कब कहा जाता है ?


history sheetar kise kahte hai aur kyaa hai iska matalb

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते है ?


आपने कई बार पुलिस को या समाचार मे किसी व्यक्ति को हिस्ट्रीशीटर कहते सुना होगा या आपने कई बार सुना होगा की जब कोई व्यक्ति किसी अपराधी की बात करता है तो उसे हिस्ट्रीशीटर कहता तो आज हम इसी के बारे मे बतानेवाले है, हिस्ट्रीशीटर कि उपाधि सिर्फ और सिर्फ एक कुख्यात अपराधी को ही दि जाती है पुलिस या कोर्ट द्वारा जिसका अर्थ यह होता है उस अपराधी ने बहुत से संगीन अपराध किए है और उसने यह कई बार किया है और उसपर आरोपो का अभी-भी(वर्तमान मे भी) मुकदमा चल रहा हो ऐसे अपराधी बहुत ही उच्च अपराधी की श्रेणी मे आते है और ऐसे अपराधी पुलिस से भागते रहते है और छिपते रहते है ताकी वह पकडे ना जाए तथा कभी-कभी ऐसे अपराधी पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर मे भी मारे जाते है।

हिस्ट्रीशीटर कब कहा जाता है ?(HOW YOU ARE MADE A APPLICATION)

कोई भी अपराधी जब 10 या 10 से ज्यादा मामले या अपराध करता है और वह उसमे सीधे तौरपर शामिल होता है तो उस अपराधी को कानूनी प्रक्रिया के अनुसार हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया जाता है और उन्हे उच्च अपराध की श्रेणी मे रखा जाता है और इनपर नजर रखी जाती है।






स्त्रोत :- प्रस्तुत जानकारी "कानून कि रोशनी मे" नामक युटुब चैनल से ली गई है। नीचे दिए गए लिंक से आप इस विडियो तक पहुंच सकते है ।






अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे