अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे
अपना खुद का बॅन्क कैसे खोले (HOW TO BUILD/START OWN BANK IN INDIA)
बॅन्क खोलने से जुडी बाते(IMPORTANT NOTE BEFORE BUILD A BANK)
मित्रो आज हम बहुत ही खास विषय के बारे मे बात करनेवाले है यह आज का लेख बॅन्क शुरु कैसे करना है और क्या-क्या प्रक्रिया है और किन बातो का ध्यान रखना है इस बारे मे बात होनेवाली है। आप सबसे पहले यह सोचे की आप बॅन्क क्यु खोलना चाहते है
और क्या आपके पास बॅन्क खोलने के लिए लगनेवाली राशि कितनी होती है इसके बारे मे जाने अगर आपको नही पता है तो हम आपको इसके बारे मे बताएंगे।
बॅन्क खोलना बहुत ज्यादा जटिल कार्य नही है इसे संभाल कर रखना बहुत जटिल कार्य होता है इसके लिए इस क्षेत्र मे बहुत सोच-समझकर कदम रखे हम आपको आगे बताते है बॅन्क खोलने के लिए किन-किन बातो का ध्यान रखना है तो चलिए जानते है।
कंपनी का निर्माण करना और बॅन्क का लाइसेंस लेना(BUILD A COMPANY AND GET LICENSE OF BANK)
आपको सबसे पहले एक कंपनी का निर्माण करना होगा क्योकी बॅन्क भी एक कंपनी ही होती है और आपको इसे रजिस्टर्ड करना होगा जैसे आप कोई दुकान शुरु करते है तो दुकान का लाइसेंस निकलवाते है वैसे ही आपको कंपनी को रजिस्टर्ड करना होगा
इसके बाद आपको इस कंपनी को बॅन्क के रुप काम करवाना है तो उसके लिए भी एक लाइसेस होता है जो आरबीआई देता है और यह लाइसेंस आपको आरबीआई से ही मिलेगा आप बॅन्क लाइसेंस के लिए आरबीआई को आवेदन करे इसमे समय लग सकता है। लाइसेंस मिलने के
बाद आप बॅन्क की गतिविधियॉ शुरु कर सकते है अब आप बॅन्क बिना किसी रुकावट के खोल सकते है। आप यह भी तय करे की बॅन्क कहाँ खोलना है, बॅन्क को किसी चहल-पहलवाली जगहपर खोले और बॅन्क को अच्छा दिखाये ताकी ग्राहको और आस-पास
के लोगोपर अच्छा प्रभाव पडे और आकर्षित लगे।
बॅन्क खोलने के लिए उचित राशि हो(HAVE MINIMUM CAPITAL/MONEY)
बॅन्क खोलने की राशि करोडो मे होती है इसलिए आपको इस राशि का इंतजाम करके रखना होगा अगर आपके पास ज्यादा राशि है तो यह बहुत अच्छा है क्योंकी बॅन्क के पास यानी की आपके पास जितना ज्यादा पैसा होगा आपकी पकड बाजार मे उतनी ही
मजबूत होगी। बॅन्क के लिए उचित राशि संतुलित नही होती है इसलिए आप हमेशा ज्यादा राशि के मुताबिक ही चले। हम आपको एक उदाहरण द्वारा बताते है बॅन्क के लिए कितना खर्च होगा आपको सबसे पहले 100-150 करोड तक पैडअप कॅपिटल अथवा
प्रदत्त पुंजी रखना होगा और 200-250 करोड तक ऑथोराइज्ड कॅपिटल अथवा अधिकृत पुंजी रखनी होती है यह तो बॅन्क खोलने के लिए राशि होती है इसके अलावा आपको अपने बॅन्क मे भी कुछ राशि रखना होता है यह आप कितना भी रख सकते है जैसे
की 300 करोड , 200 करोड आप जितना चाहे उतना रख सकते है इसमे से कुछ हिस्सा आपको आरबीआई के पास भी रखना होता है इसके बारे मे हम आपको बॅन्क कैसे काम करता है उस लेख मे बताएंगे।
बॅन्क निर्माण करने के बाद के जरुरी कार्य ( IMPORTANT WORK AFTER OPEN A BANK)
बॅन्क खोलने के बाद आपको बॅन्क को संभालना भी होता है उसी के लिए आप सबसे पहले एक संचालक दल(BOARD OF DIRECTOR) बनाएंगे और आप अपनी योजना(PLAN) भी बनाएंगे जिसमे आप अपनी योजना संचालक दल(BOARD OF DIRECTORS) को बता सकते है और परिस्थितियो के मुताबिक अपनी योजना बदलना
आना चाहिए।
बॅन्क मे अच्छे कर्मचारी(EMPLOEE) की भर्ती करे और उन्हे प्रशिक्षित(TRAINING) करे। ग्राहको के जितनी बेहतर हो सके उतनी बेहतर सेवाए प्रदान करे। अपने पास एक कानूनी दल(LEGAL TEAM) रखे जिससे भविष्य मे कानूनी प्रक्रियाओ मे आपको ज्यादा दिक्क्त न हो सके। ग्राहको को यह विश्वास दिलाए
की उनकी पुंजी सुरक्षित रहेगी और कोई खतरा या बॅन्क मे चोरी या लुट-पाट होनेपर भी उनकी पुरी पुंजी उन्हे लौटाई जाएगी अथवा ग्राहको से अच्छे संबंध बनाए। निवेशको को विश्वास दिलाए और उन्हे अपने बॅन्क मे निवेश करने का अवसर दे अथवा
उन्हे प्रोत्साहित करे।
कंपनी का निर्माण करना और बॅन्क का लाइसेंस लेना(BUILD A COMPANY AND GET LICENSE OF BANK)
आपको सबसे पहले एक कंपनी का निर्माण करना होगा क्योकी बॅन्क भी एक कंपनी ही होती है और आपको इसे रजिस्टर्ड करना होगा जैसे आप कोई दुकान शुरु करते है तो दुकान का लाइसेंस निकलवाते है वैसे ही आपको कंपनी को रजिस्टर्ड करना होगा इसके बाद आपको इस कंपनी को बॅन्क के रुप काम करवाना है तो उसके लिए भी एक लाइसेस होता है जो आरबीआई देता है और यह लाइसेंस आपको आरबीआई से ही मिलेगा आप बॅन्क लाइसेंस के लिए आरबीआई को आवेदन करे इसमे समय लग सकता है। लाइसेंस मिलने के बाद आप बॅन्क की गतिविधियॉ शुरु कर सकते है अब आप बॅन्क बिना किसी रुकावट के खोल सकते है। आप यह भी तय करे की बॅन्क कहाँ खोलना है, बॅन्क को किसी चहल-पहलवाली जगहपर खोले और बॅन्क को अच्छा दिखाये ताकी ग्राहको और आस-पास के लोगोपर अच्छा प्रभाव पडे और आकर्षित लगे।
बॅन्क खोलने के लिए उचित राशि हो(HAVE MINIMUM CAPITAL/MONEY)
बॅन्क खोलने की राशि करोडो मे होती है इसलिए आपको इस राशि का इंतजाम करके रखना होगा अगर आपके पास ज्यादा राशि है तो यह बहुत अच्छा है क्योंकी बॅन्क के पास यानी की आपके पास जितना ज्यादा पैसा होगा आपकी पकड बाजार मे उतनी ही मजबूत होगी। बॅन्क के लिए उचित राशि संतुलित नही होती है इसलिए आप हमेशा ज्यादा राशि के मुताबिक ही चले। हम आपको एक उदाहरण द्वारा बताते है बॅन्क के लिए कितना खर्च होगा आपको सबसे पहले 100-150 करोड तक पैडअप कॅपिटल अथवा प्रदत्त पुंजी रखना होगा और 200-250 करोड तक ऑथोराइज्ड कॅपिटल अथवा अधिकृत पुंजी रखनी होती है यह तो बॅन्क खोलने के लिए राशि होती है इसके अलावा आपको अपने बॅन्क मे भी कुछ राशि रखना होता है यह आप कितना भी रख सकते है जैसे की 300 करोड , 200 करोड आप जितना चाहे उतना रख सकते है इसमे से कुछ हिस्सा आपको आरबीआई के पास भी रखना होता है इसके बारे मे हम आपको बॅन्क कैसे काम करता है उस लेख मे बताएंगे।
बॅन्क निर्माण करने के बाद के जरुरी कार्य ( IMPORTANT WORK AFTER OPEN A BANK)
बॅन्क खोलने के बाद आपको बॅन्क को संभालना भी होता है उसी के लिए आप सबसे पहले एक संचालक दल(BOARD OF DIRECTOR) बनाएंगे और आप अपनी योजना(PLAN) भी बनाएंगे जिसमे आप अपनी योजना संचालक दल(BOARD OF DIRECTORS) को बता सकते है और परिस्थितियो के मुताबिक अपनी योजना बदलना आना चाहिए। बॅन्क मे अच्छे कर्मचारी(EMPLOEE) की भर्ती करे और उन्हे प्रशिक्षित(TRAINING) करे। ग्राहको के जितनी बेहतर हो सके उतनी बेहतर सेवाए प्रदान करे। अपने पास एक कानूनी दल(LEGAL TEAM) रखे जिससे भविष्य मे कानूनी प्रक्रियाओ मे आपको ज्यादा दिक्क्त न हो सके। ग्राहको को यह विश्वास दिलाए की उनकी पुंजी सुरक्षित रहेगी और कोई खतरा या बॅन्क मे चोरी या लुट-पाट होनेपर भी उनकी पुरी पुंजी उन्हे लौटाई जाएगी अथवा ग्राहको से अच्छे संबंध बनाए। निवेशको को विश्वास दिलाए और उन्हे अपने बॅन्क मे निवेश करने का अवसर दे अथवा उन्हे प्रोत्साहित करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें