शनिवार, 14 दिसंबर 2019

WORLDS TOP 10 MOST VISITED WEBSITES 2019 जानिए हिंदी मे(IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







2019 की सबसे ज्यादा देखी गई वेबसाइट्स



1) गुगल(Google)

गुगल को तो हम सब लोग जानते है यह 1997 मे लॉन्च किया गया था और आज यह विश्व के सबसे ज्यादा देखी जानेवाली वेबसाइट है यह एक सर्च इंजन है जो ऑनलाईन काम करती है और यह 149 भाषाए है ज्यादा करके अंग्रेजी मे यह उपलब्ध है और इस भाषा का उपयोग किया जाता है। इसे तैयार करनेवालो का नाम लैरी पेज और सर्जि ब्रिन और स्कोट हसन है। गुगल पर हर महिने 7960 हजार करोड विजिट होती है।

2) युटुब(youtube)

युटुब तो के बारे मे सभी को पता है यह एक अमेरिकन विडिओ शॅरिंग प्लेटफार्म है जिसका हेडक्वार्टर अथवा मुख्यालय कॅलिफोर्निया के सॅन ब्रुनो मे स्थित है। नवम्बर,2006 को गुगल ने इसे 1.65 बिलियन यानी आज के मुताबिक 11550 करोड रुपए मे खरीद लिया और आज यह सबसे ज्यादा देखे जानेवाले वेबसाइट मे से एक है इस पर हर एक मिनट मे 500 घंटे का विडिओ अपलोड किया जाता है और आज इससे पैसे भी कमाए जाते है। युटुब पर 2880 हजार करोड विजिट हर महिने होती है लेकिन फिलहाल गुगल के आसपास कोई भी नही है इन दोनो के बीच मे बहुत बडा अंतर है बहुत ही बडा।

3) फेसबुक(FACEBOOK)

यह सोशल नेटवर्किंग सेवाओ का प्रचार(PUBLISH) करने का ऑनलाईन माध्यम है और इसे भारत मे बहुत उपयोग किया जाता है। इसे फरवरी,2004 को लॉन्च किया गया था और यह अपनी सेवाए विश्वभर मे प्रदान करता है। यहाँ पर हर महिने 2459 हजार करोड विजिट होती है। फेसबुक पर हर महिने 2459 हजार करोड विजिट लगभग होती है।

4) बैडु(BAIDU)

यह एक प्रकार का ऑनलाईन सर्च इंजन है जिसे हर कोई उपयोग कर सकता है। इसका मुख्यालय अथवा हेडक्वार्टर चीन के बैजिंग(BEIJING) मे स्थित है और इसे वही से चलाया जाता है इसे वर्ष 2000 मे खोजा गया था। बैडु पर 682 करोड विजिट(VISIT) हर महिने होती है यहाँ पर बहुत ज्यादा अंतर देखा जा सकता है।

5) ट्विटर(TWITTER)

यह एक अमेरीकी माइक्रोब्लोगिंग(MICROBLOGGING) और सोशल(सामाजिक) नेटवर्किंग वेबसाइट(WEBSITE) है और यह समाचार प्राप्त करने का बहुत ही बडा माध्यम है जिसे सभी लोग उपयोग कर सकते है। ट्विटर को जुलाई,2006 मे लॉन्च किया गया था और इसका मुख्यालय कॅलिफोर्निया के सॅन फ्रांसिस्को मे स्थित है और यह अपनी सुविधा विश्वभर मे प्रदान करती है। ट्विटर पर लगभग हर महिने 553 करोड विजिट होते है।

6) इंस्टाग्राम(INSTAGRAM)

यह भी एक अमेरीकी फोटो और विडिओ शॅरिंग(SHARING) वेबसाइट(WEBSITE) है और साथ ही सोशल नेटवर्किंग सेवाए भी प्रदान करता है| इसे अक्टुबर,2010 को लॉन्च किया गया था और जब यह लॉन्च किया गया था तो इससे फेसबुक को काफी नुकसान हो रहा था जिसके बाद इसे फेसबुक ने खरिद लिया। इंस्टाग्राम पर लगभग 455 करोड लोग हर महिने आते है या विजिट होती है।

7) एक्सविडिओस(XVIDEOS)

यह एक पोर्न(PORN) विडिओ यानी अश्लील विडिओ शॅरिंग वेबसाइट है और इसे मार्च,2007 मे लॉन्च किया गया था और जब इस वेबसाइट को लॉन्च किया गया तभी से इसपर काफी लोग अश्लील विडिओ देखने आते है जो की बहुत बुरी बात है आज भी यह अश्लील विडिओ देखने का ऑनलाईन भंडार है और इसपर विडिओ धडल्ले से देखी जा रही है। इस वेबसाइट पर भी हर महिने लगभग 405 करोड विजिट होती है।

8) विकिपीडिया(WIKIPEDIA)

यह जानकारी प्राप्त करने का एक मुफ्त माध्यम है और यह ऑनलाईन वेबसाइट है। विकिपीडिया एक नॉन-प्रोफिटॅबल(NON-PROFITABLE,बिना किसी लाभ के) संस्था है जिसे जनवरी,2001 मे बनाया गया और इसे बनानेवाले जीम्मी वल्व्स और लॅरी संगर है। विकिपीडिया पर प्रतिदिन बहुत विजिट आते है और लोग इस वेबसाइट को लोग बहुत सर्च करते है। विकिपीडिया पर महिने के 355 करोड विजिट हो रही है।

9) याहू(YAHOO)

यह भी अमेरीकी वेबसाइट और सर्च इंजन है जैसे की गुगल है जिसे जनवरी 1994 और इसका मुख्यालय अथवा हेडक्वार्टर कॅलिफोर्निया के सन्निवले मे स्थित है। यह वेबसाइट वेरीजेन मिडिया द्वारा बनाई गई है और इन्ही के द्वारा संचालित किया जाता है। याहू पर भी हर महिने 321 करोड विजिट हो रही है।

10) यांडेक्स(YANDEX)

यांडेक्स यह एक रशियन सर्च इंजन है जो की इंटरनेट से जुडी हुई सेवाए और उत्पाद प्रदान करती है जिसे कोई भी उपयोग कर सकता है। यह रशिया का सबसे बडा सर्च इंजन है इसका लगभग 52% कि हिस्सेदारी बाजार मे है और इसे 1977 मे स्थापित(FOUNDED) किया गया। यांडेक्स पर हर महिने 291 करोड विजिट होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post