मंगलवार, 11 दिसंबर 2018

ये है भारत के शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर्स जो दुनिया के 500 शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर्स में गिने जाते है जानिए हिंदी मे (IN HINDI

Index


अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







नवम्बर की सुपरकंप्यूटर गणना के अनुसार भारत के चार(4) सुपरकंप्यूटर्स(SUPERCOMPUTERS) विश्व के सबसे सर्वोच्च पांचसौ(TOP 500) सुपरकंप्यूटर्स मे दर्ज है जिनकी तालिका(LIST,TABLE) नीचे दर्शायी गई है और तालिका के नीचे विस्तार से बताया गया है।




विश्व पद (WORLD RANK)-
पैंतालीसवां (45th)
नाम (NAME)-
प्रत्युष (PRATYUSH)
उपयोग किए जानेवाला स्थान (SITE)-
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रॉपिकल मैट्रोलोजी (INDIAN INSTITUTE OF TROPICAL METROLOGY)
निर्माता (MANUFACTURER)-
क्रे इंकॉर्पोरेशन (CRAY INCORPORATION)
कोरस की संख्या (NUMBER OF CORES)-
1,19,232
प्रोसेसर (PROCESSOR)-
एक्सेओं ई5-2695वी4 18सी 2.1गीगाहर्ट्ज़ (XEON E5-2695v4 18C 2.1GHZ
आरमैक्स (Rmax)-
3763.94 टेराफ्लोपस (TERAflops)
आरपीक (Rpeak)-
4006.2 टेराफ्लोप्स (TERAflops)
एनमैक्स (Nmax)-
5935104
विद्युत् शक्ति (POWER)-
1353.23 किलोवॉट (KILOWATT)
ऑपरेटिंग प्रणाली (OPERATING SYSTEM)-
क्रे लिनक्स एनवायरनमेंट (CRAY LINUX ENVIRONMENT)
इंटरकनेक्ट (INTERCONNECT)
एरीज इंटरकनेक्ट (ARIES INTERCONNECT)

● प्रत्युष यह सुपरकंप्यूटर विश्व के पैंतालीसवे(45th) स्थान पर स्थापित है और यह भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मैट्रोलोजी,INDIAN INSTITUTE OF TROPICAL METROLOGY) द्वारा उपयोग किया जाता है जो की महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। इसे क्रे इंकॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है। इसमें 1,19,232 कोर्स(core) लगे हुए है और एक्सेओं ई5-2695वी4 18सी 2.1गीगाहर्ट्ज़ (XEON E5-2695v4 18C 2.1GHZ का प्रोसेसर लगा हुआ है। अब बात करते है इसकी तेजी की तो इसका आरमॅक्स(Rmax) है 3763.94 टेराफ्लोप्स और इसका आरपीक(Rpeak) है 4006.2 टेराफ्लोप्स तथा एनमॅक्स(Nmax) 5935104 है। यह सुपरकंप्यूटर 1353.23 किलोवॉट की विद्युत् शक्ति(POWER) पर चलता है और इसकी ऑपरेटिंग प्रणाली क्रे लिनक्स एनवायरनमेंट है तथा यह एरीज इंटरकनेक्ट द्वारा इंटरकनेक्टेड है।




विश्व पद (WORLD RANK)-
तिहत्तरवां (73rd)
नाम (NAME)-
मिहिर (MIHIR)
उपयोग किए जानेवाला स्थान (SITE)-
नॅशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्टिंग(NATIONAL CENTRE FOR MEDIUM RANGE WEATHER FORECASTING)
निर्माता (MANUFACTURER)-
क्रे इंकॉर्पोरेशन (CRAY INCORPORATION)
कोरस की संख्या (NUMBER OF CORES)-
83,592
प्रोसेसर (PROCESSOR)-
एक्सेओं ई5-2695वी4 18सी 2.1गीगाहर्ट्ज़ (XEON E5-2695v4 18C 2.1GHZ
आरमैक्स (Rmax)-
2570.4 टेराफ्लोपस (TERAflops)
आरपीक (Rpeak)-
2808.68 टेराफ्लोप्स (TERAflops)
एनमैक्स (Nmax)-
3,349,440
विद्युत् शक्ति (POWER)-
954.73 किलोवॉट (KILOWATT)
ऑपरेटिंग प्रणाली (OPERATING SYSTEM)-
क्रे लिनक्स एनवायरनमेंट (CRAY LINUX ENVIRONMENT)
इंटरकनेक्ट (INTERCONNECT)
एरीज इंटरकनेक्ट (ARIES INTERCONNECT)

● तिहत्तरवां(73th) पद प्राप्त करनेवाला यह सुपरकंप्यूटर भारत का दूसरा सुपरकंप्यूटर है जिसने विश्व के सबसे सर्वोच्च 500 सुपरकंप्यूटर में स्थान प्राप्त किया है जिसका नाम मिहिर है। इसे भी क्रे इंकॉर्पोरेशन द्वारा निर्माण किया गया है और इसे नॅशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्टिंग(NATIONAL CENTER FOR MEDIUM RANGE WEATHER FORECASTING) मे उपयोग किया जाता है। इसमें कुल मिलाकर 83,592 कोर्स(cores) लगे हुए है। मिहिर में एक्सेओं ई5-2695वी4 18सी 2.1गीगाहर्ट्ज़ (XEON E5-2695v4 18C 2.1GHZ प्रोसेसर लगा हुआ है। इस सुपरकंप्यूटर का आरमॅक्स 2570.4 और आरपीक 2808.68 है तथा एनमॅक्स 3349440 तक है। इस सुपरकंप्यूटर पर उपयोग की जानेवाली विद्युत् शक्ति 954.73 है। मिहिर की ऑपरेटिंग प्रणाली क्रे लिनक्स एनवायरनमेंट है और यह एरीज इंटरकनेक्ट द्वारा इंटरकनेक्टेड है।



विश्व पद (WORLD RANK)-
तीनसौ सैंतीसवां (337th)
नाम (NAME)-
आईएनसी1 (InC1)
उपयोग किए जानेवाला स्थान (SITE)-
सॉफ्टवेयर कंपनी(SOFTWARE COMPANY)
निर्माता (MANUFACTURER)-
सॉफ्टवेयर कंपनी(SOFTWARE COMPANY)
कोरस की संख्या (NUMBER OF CORES)-
38,400
प्रोसेसर (PROCESSOR)-
एक्सेओं ई5-2673वी4 20सी 2.3गीगाहर्ट्ज़ (XEON E5-2673v4 20C 2.3GHZ)
आरमैक्स (Rmax)-
1123.15 टेराफ्लोपस (TERAflops)
आरपीक (Rpeak)-
1413.12 टेराफ्लोप्स (TERAflops)
एनमैक्स (Nmax)-
70,10,880
मेमोरी (MEMORY)-
491520जीबी (GB)
ऑपरेटिंग प्रणाली (OPERATING SYSTEM)-
लिनक्स (LINUX)
इंटरकनेक्ट (INTERCONNECT)
40जी इथरनेट (40G ETHERNET)

● आईएनसी1(Inc1) यह सुपरकंप्यूटर तीनसौ सैतीसवां(337th) पद प्राप्त करनेवाला यह सुपरकंप्यूटर लेनोवो(LENOVO) नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा बनाया गया है और यही सॉफ्टवेयर कंपनी इसका उपयोग करती है। इसमें 38,400 कोर्स(cores) लगे हुए है और इसमें एक्सेओं ई5-2673वी4 20सी 2.3गीगाहर्ट्ज़ (XEON E5-2673v4 20C 2.3GHZ) प्रोसेसर लगे हुए है। इस सुपरकंप्यूटर का आरमॅक्स 1123.15 टेराफ्लोप्स है और आरपीक 1413.12 टेराफ्लोप्स है अथवा इसका एनमॅक्स 70,10,880 है। इस कंप्यूटर की स्टोरेज 4,91,520 जीबी(GB) है और यह लिनक्स ऑपरेटिंग प्रणाली पर काम करता है तथा यह 40जी ईथरनेट(40G ETHERNET) से इंटरकनेक्टेड है।




विश्व पद (WORLD RANK)-
चारसौअट्ठासीवा (488th)
नाम (NAME)-
एसईआरसी (SERC)
उपयोग किए जानेवाला स्थान (SITE)-
सुपरकंप्यूटर एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर,इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस(SUPERCOMPUTER EDUCATION AND REASEARCH CENTRE(SERC),INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE)
निर्माता (MANUFACTURER)-
क्रे इंकॉर्पोरेशन (CRAY INCORPORATION)
कोरस की संख्या (NUMBER OF CORES)-
31,104
प्रोसेसर (PROCESSOR)-
एक्सेओं ई5-2680वी4 12सी 2.5गीगाहर्ट्ज़ (XEON E5-2680v4 12C 2.5GHZ
आरमैक्स (Rmax)-
901.506 टेराफ्लोपस (TERAflops)
आरपीक (Rpeak)-
1244.16 टेराफ्लोप्स (TERAflops)
एनमैक्स (Nmax)-
32,45,184
विद्युत् शक्ति (POWER)-
607.50 किलोवॉट (KILOWATT)
ऑपरेटिंग प्रणाली (OPERATING SYSTEM)-
क्रे लिनक्स एनवायरनमेंट (CRAY LINUX ENVIRONMENT)
इंटरकनेक्ट (INTERCONNECT)
एरीज इंटरकनेक्ट (ARIES INTERCONNECT)

● चारसौअट्ठासीवें(488th) स्थान पर स्थापित यह सुपरकंप्यूटर भारत का चौथा सुपरकंप्यूटर है और यह भी क्रे इंकॉर्पोरेशन द्वारा निर्माण किया गया है जिसका नाम एसईआरसी(SERC) है इसे कर्नाटक में स्थित बंगलुरु शहर के सुपरकंप्यूटर एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर(SUPERCOMPUTER EDUCATION AND RESEARCH CENTER) अर्थात इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस(INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE) मे उपयोग किया जाता है। इसमें कुल मिलाकर 31,104 कोर्स(cores) है और इसमें एक्सेओं ई5-2680वी4 12सी 2.5गीगाहर्ट्ज़ (XEON E5-2680v4 12C 2.5GHZ प्रोसेसर लगा हुआ है। इस सुपरकंप्यूटर का आरमॅक्स(Rmax) 901.506 टेराफ्लोप्स है और आरपीक 1244.16 टेराफ्लोप्स है। यह 607.50 किलोवॉट की विद्युत् शक्ति पर संचालित है। इसकी भी ऑपरेटिंग प्रणाली क्रे लिनक्स एनवायरनमेंट है और यह एरीज इंटरकनेक्ट द्वारा इंटरकनेक्टेड है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Viewed Post