रविवार, 28 अक्टूबर 2018

आयाम किसे कहते है ? आयाम क्या है ? ( WHAT IS DIMENSION'S AND WHAT IS IT ? - IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







आप लोगों ने कभी ना कभी "आयाम" अथवा "डायमेंशन (dimension)" यह शब्द सुना होगा। तो आप के मन में यह सवाल उठता होगा की आयाम यह क्या और डायमेंशन (dimension) क्या है। यही जानने के लिए आप उत्सुक होंगे। हमने आज की पोस्ट में आयामो के बारे में बनाई है। तो चलिए आयामो के बारे में जानते है :-




आयाम के बारे मे


यह एक गणितीय(Mathmatical) और भौतिकीय(Physical) विज्ञान है। बात यह है की "डायमेंशन(dimension)" को ही हिंदी में "आयाम" कहते है। आप ने टीवी पर कार्टून(cartoon) देखे होंगे या आपने सिनेमाघरो में 3डी(3D) फिल्म तो देखी होगी। ठीक उसी तरह आयाम है। इस ब्रह्मांड(Universe) में कई सारे आयाम है लेकिन वैज्ञानिक अब तक बस दस आयामो को शोध पाएं है। इसके बाद वैज्ञानिक बस कल्पना कर रहे है की ब्रह्मांड में कुल कितने आयाम है। तो चलिए जानते है आयामो के बारे में :-

1D(1st Dimension, पहला आयाम)

पहला आयाम जानने में बहुत सरल है। पहले आयाम में न ही चौड़ाई और न ही गहराई है। उदाहरण के लिए आप एक बिंदु को दूसरे बिंदु को जोड़ दीजिये। अब इनके बीच की लंबाई को ही पहला आयाम कहते है। बिंदुओं को जोड़कर ही सृष्टि बनी है। पहले आयाम में कुछ नहीं होता है। इस आयाम मे आपको चौड़ाई और न ही गहराई देखने मिलेगी सिर्फ एक लंबाई देख सकते है।







2D(2nd Dimension, दूसरा आयाम)


जैसा की हमने बताया की बिंदु को जोड़कर हर वस्तु बनी है। ऐसे ही बिंदुओं को जोड़कर लंबाई और चौड़ाई बनी है। उदाहरण के लिए आप लोगो ने कार्टून(Cartoon) तो देखा ही होगा वैसे ही दूसरा आयाम है। दूसरे आयाम में लंबाई और चौड़ाई को जोड़कर कुछ भी बनाया जा सकता है जैसे की कोई चित्र,गोल,आयत,त्रिभुज या कोई कार्टून किरदार बस फर्क इतना है की दूसरे आयाम में लंबाई और चौड़ाई के उपयोग से कुछ भी बना सकते है उसमे गहराई नहीं होगी जैसे किसी कार्टून फिल्म में गहराई नहीं होती इसमें लंबाई और चौड़ाई का उपयोग कर गहराई बताई जाती है इसे आँखों का भ्रम भी कह सकते है। इसे आप कार्टून की दुनिया भी कह सकते है।







3D(3rd Dimension,तीसरा आयाम)


तीसरे आयाम में तीनो चीजे होती है लंबाई, चौड़ाई और गहराई। इसे सरल भाषा में समझने के आप अपने आस-पास देखिये जैसे कोई टीवी,टेबल,गाडी,विमान, आप के आस-पास मौजूद हर चीज में लंबाई,चौड़ाई और गहराई है जिसे आप महसूस कर सकते हो। तीसरे आयाम में आप हर चीज,हर वस्तु महसूस कर सकते हो लेकिन पहले और दूसरे आयाम में यह नहीं होता उसे बस देखा जा सकता है। हमारी दुनिया में कई सारे आयाम है।





अधिक जानकारी(Extra information) :- वैज्ञानिकों के अनुसार चौथा आयाम(4D) गति यानि की समय(Time) है। इसके आगे वैज्ञानिक दसवे आयाम तक होने की कल्पना कर रहे है और दावा कर रहे है की ब्रह्मांड में दस से अधिक आयाम हैं। वेदों में चौसठ(64) आयामो के बारे में कहा गया है अर्थात चौसठ(64) आयाम बताए और वर्णन किये गए है।( इनके बारे मे अभी कुछ नही कहा जा सकता क्योंकी यह आध्यात्म से जुडा हुआ आयाम है और कई लोगो का मानना है इन आयामो मे कई लोक भी है और भी आयामो को मिलाकर 64 आयाम है अथवा इनके बारे मे शोध और समझने की आवश्यकता है )




4 टिप्‍पणियां:

  1. hello there,
    Thank You for this wonderful information. can You help me with the names of 64 Aayam?
    Regards

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दरअसल यह एक आध्यात्मिक विषय मे कहा गया है जिसे समझना अभी बाकी है वेदो मे 64 आयाम कुछ इस प्रकार है जिसमे गाना सुनना,नृत्य करना आदि इस प्रकार के है और कई यह दावा करते है की 64 आयाम को ऋषी मुणियो द्वारा बताया गया है जिसे मन की उच्चतम सीमा अर्थात ध्यान की उच्चतम सीमा पर जाकर महसुस किया जा सकता है ( कईयो का मानना है की जब कोई योगी या ऋषी ध्यान की चरमसीमापर हो तब वह शरीर से बस नाममात्र के लिए जुडा होता है और वह ब्रह्मांड के अलग-अलग आयामो मे भ्रमण कर सकता है।) इसलिए इसपर अभी अध्यात्मिक और भौतिक शोध होना बाकी है।

      हटाएं

Most Viewed Post