जी हाँ आप अपना इंटरनेट या वाई- फाई डेटा देकर पैसे कमा सकते है जिसे आप अपने अकाउंट मे भी ले सकते है ।तो यदि आप के पास इंटरनेट पैक है और आप दिनभर के लिए दिए गए डेटा को उपयोग नही कर पा रहे हो या नही कर पाते हो तो आप अपना डेटा देकर कुछ पैसे कमा सकते हो और वो कैसे करना है वो हम आपको बताते है।
तो आपको सबसे पहले एक अप्लिकेशन डाउनलोड करनी है जिसका नाम "हनिगैन" है।
इस ऐप पर आपको अकाउंट बनाना होगा जो की आपके फोन नम्बर या ईमेल से बन सकता है।
इसके बाद आपको आपने अनुसार मासिक कितना डेटा उपयोग नही करते हो या आप कितना डेटा देना चाहते हो एक माह मे वह संख्या डाल देना है ।
अब इसके बाद आपको इसे एक्टिवेट अथवा चालू कर देना है। जिसके बाद यह डेटा डाउनलोड करने लग जाएगा ।
डेटा जितना डाउनलोड किया गया अथवा ऐप द्वारा जितना भी डेटा लिया गया होगा आपको उतने डेटा के पैसे मिलेंगे ।
आपको इसके लिए अपना इंटरनेट चालु ही रखना पड़ेगा ।
हमारा पुनर्विलोकन अथवा समीक्षा/रिव्यु तथा अनुभव :-
यह ऐप एक अच्छा विकल्प है आपके बचे हुए डेटा के बदले कुछ पैसे देने के लिए लेकिन इसके लिए आपको दिनभर आपको डेटा या इंटरनेट चालू ही रखना पड़ेगा क्योंकी यह अपनी जरूरत के अनुसार आपसे डेटा लेगा।
यह ऐप आपके स्थान और आपकी आ रही इंटरनेट स्पीड या गति पर निर्भर करता है और उसी के अनुसार आपका डेटा लिया जाता है ।
इस ऐप से आपको पैसे निकालने के लिए कम से कम 20$ आपके अकाउंट मे होना चाहिए उसके बाद ही आप पैसे निकाल पाएंगे ।
हनिगैन औसत आपको 10Gb डेटा के $1 डॉलर देता है तो आपको अधिक कमाई करने के लिए अधिकतम डेटा देना होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें