बुधवार, 8 जुलाई 2020

जानिए ANDROID STUDIO क्या है,कैसे काम करता है हिंदी मे(WHAT IS IT AND HOW IT'S WORK IN HINDI) - KIM


एंड्राईड स्टुडिओ (ANDROID STUDIO) क्या है और यह क्या-क्या कार्य करता है ?



एंड्राईड स्टुडिओ(ANDROID STUDIO) के बारे मे (क्या करता है और कौन-सा कार्य करता है) :-

एंड्राईड स्टुडिओ यह एक सॉफ्टवेअर है जिसमे हम एक एंड्राईड ऐप्लीकेशन या ऐप बना सकते है और उसे हम प्ले स्टोर पर भी रख सकते है जहाँ से बहुत से लोग आपकी ऐप डाउनलोड कर सकेंगे और अपने मोबाईल मे चला सकेंगे। एंड्राईड स्टुडिओ को दिसंबर,2014 मे गुगल द्वारा बनाकर लॉन्च किया गया था और तब से गुगल ने इसमे बहुत से बदलाव किए गए है और इसे एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेअर बनाने के लिए अभी-भी बदलाव करते है और आप इसे किसी भी लैपटॉप या कम्प्युटर मे इंस्टाल कर सकते है वह चाहे विंडोस,लिनक्स या फिर मॅकओएस हो सभी मे इसका सॉफ्टवेअर डाउनलोड करने लायक है। आप एंड्राईड स्टुडिओ मे अपने मोबाईल फोन,डिजीटल घडी, टिवी,कार मे उपयोग होनेवाले सिस्टम आदि के लिए ऐप बना सकते है और इसके लिए आपको इसे सिखना होगा जिसके लिए आपको नीचे बताई गई वस्तुओ/बातो के बारे मे जानकारी होनी आवश्यक है अथवा इसका ज्ञान होना आवश्यक है।

  • सबसे पहले तो आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए( मामूली अंग्रेजी भी चल जाएगी )
  • आपको "जावा" या "कोटलिन" मे से कोई एक भाषा आनी चाहिए क्योकी आपको इनमे से ही किसी एक से एंड्राईड ऐप की कोडिंग करनी है तो आप इसे अच्छे से सीख ले ( यह दोनो कम्प्युटरी भाषाए है )
  • इसके अलावा आपको एंड्राईड मे कौन-से काम के लिए कौन-सा टॅग या कौन-सी पद्धति उपयोग की जाती है इसके बारे मे भी सिखना होगा और इसकी जानकारी आपको एंड्राईड स्टुडिओ के वेबसाईट पर मिल जाएंगी ( यह जानकारी आपको वहाँ अंग्रेजी मे मिलेगी अगर आप इसे हिंदी मे जानना चाहते है तो हमारे वेबसाईट पर देखे )

इस लेख मे दी गई सभी जानकारी ANDROID STUDIO के ऑफिशियल वेबसाईट से ली गई है आप नीचे क्लिक करके उनके ऑफिशियल वेबसाईट पर जा सकते है।

https://developer.android.com/studio/index.html




अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







मंगलवार, 7 जुलाई 2020

एंड्राइड ऐप्लीकेशन/ANDROID APPLICATION(APP) कैसे बनाए जाते है और आप भी कैसे बना सकते है ? (MAKE YOUR OWN APPLICATION) - UNIQUE HINDI POST



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







एंड्राईड ऐप्लीकेशन(ANDROID APPLICATION) कैसे बनाते है और क्या आप यह ऐप्लीकेशन बना सकते है ?



एंड्राईड ऐप कैसे बनाते है ?(HOW ANDROID APPLICATION ARE MADE ?)


ऐप्लीकेशन(ऐप) कई प्रकार की होती है जैसे एक गेम(GAME) ऐप्लीकेशन,खाना बनाने की रेसिपी(विधि) का ऐप्लीकेशन आदि प्रकार के ऐप्लीकेशन आपको देखने मिल जाएंगे प्ले स्टोर(PLAY STORE) पर जिसे बह्त से लोग डाउनलोड करते है उपयोग करते है जिसमे कई बार कुछ लोग को यह को जिज्ञासा होती होगी की यह ऐप्लीकेशन कैसे बनता है इसे किस तरह से बनाया जाता है और क्या मै इसे बना सकता हु तो प्रश्न का उत्तर है "हाँ" आप भी एक ऐप्लीकेशन बना सकते है लेकिन इससे पहले आपको यह समझना होगा की ऐप्लीकेशन बनते कैसे है।

तो आइये जानते है ऐप्लीकेशन कैसे बनाए जाते है हम आपको एंड्राईड ऐप्लीकेशन के बारे मे बतानेवाले है जो कि एक एंड्राईड डिवाईस(ANDROID DIVICE) मे काम करता है। एंड्राईड ऐप्लीकेशन को एंड्राईड स्टूडिओ(ANDROID STUDIO) नामक एक सॉफ्टवेअर(SOFTWARE) पर बनाया जाता है जिसे कम्प्युटर(COMPUTER) मे इंस्टाल(INSTALL) किया जाता है और कोडिंग के द्वारा यह बनाया जाता है आप इसे बिना कोडिंग के भी बना सकते है लेकिन वह ऐप्लीकेशन बहुत ज्यादा कार्यरत नही होगी। कोई भी ऐप्लीकेशन को कोडिंग की सहायता से ही बनाया जाता है जहाँ इसमे सभी प्रकार के पेज बनाए जाते है और कोड इस तरह से सेट किए जाते है जैसे की अगर आप कोई भी नई ऐप्लीकेशन पर लॉगिन करते है तो वह लॉगिन कैसे होगा वह लॉगिन पेग कैसे दिखेगा,आपके लॉगिन करने के बाद कौन-सा पेज खुलेगा यह सभी बातो को ध्यान मे रखकर कोड किया जाता है और फिर इसके बाद सब कुछ ठिक से होने के बाद इसका ऐपीके(APK) बनाया जाता है इसका फुल फोर्म(FULL FORM) एंड्राईड पैकेज किट(ANDROID PACKAGE KIT) है जिसे छोटा करके लिखा जाता है और फिर इसे प्ले स्टोर(PLAY STORE) या वेबसाईट(WEBSITE) पर अपलोड(UPLOAD) कर दिया जाता है और वहा से सभी लोग इसे डाउनलोड(DOWNLOAD) कर लेते है। अब हम आगे जानेगे की कैसे आप भी ऐप्लीकेशन बना सकते है।

आप एंड्राईड ऐप्लीकेशन कैसे बना सकते है ?(HOW YOU ARE MADE A APPLICATION)


अगर आप एक एंड्राईड ऐप्लीकेशन बनाना चाहते है तो आपको तो आपको कोडिंग की आवश्यक्ता पडेगी वैसे तो आप बिना कोडिंग के भी बना सकते है लेकिन आप एक बहुत अच्छी तो बहुत सारे कार्य करती हो उस तरह की नही बना पाएंगे लेकिन अगर आप कोडींग से बनाते है तो आप अपने हिसाब से उसमे जो कुछ बनाना या कार्य करवाना चाहते हो वह कर पाएंगे और एक अच्छी सुंदर ऐप बना सकते है इसके लिए आपको "जावा(JAVA)" या "कोटलीन(KOTLIN)" नामक कम्प्युटरी भाषाओ/कोड को सिखना होगा यह इसलिए की एंड्राईड स्टुडिओ जिसमे एंड्राईड ऐप बनाया जाता है वह "जावा(JAVA)" और "कोटलीन(KOTLIN)" भाषा के द्वारा ही कोड करने के लिए कहता है और उसमे इन दोनो भाषाओ/कोड को ही स्वीकार्य किया जाता है। इसलिए आपको यह सिखना होगा इसके बाद आपको एंड्राईड स्टुडिओ इस सॉफ्टवेअर को डाउनलोड करना होगा और इंस्टाल करना होगा इसके आप गुगल पर सिर्फ एंड्राईड स्टुडिओ(ANDROID STUDIO) लिख दे वह आपको इसकी ऑफिशियल(OFFICIAL) वेबसाईट दिखा देगा जिसपर आप क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर ले।

एंड्राईड स्टुडिओ डाउनलोड करते समय ध्यान दे की वह आप उसे कम्प्युटर के हिसाब से डाउनलोड करे जैसे की अगर आप उसे विंडोस(WINDOWS) पर डाउनलोड कर रहे है तो विंडोस(WINDOWS) वाला पैकेज या सॉफ्टवेअर ले अगर मॅकओएस(macOS) मे कर रहे है तो मॅकओएसवाला(macOS) ही डाउनलोड करे और इसकी पहचान करना बहुत आसान है यह बाते वही पर लिखी होती है। एंड्राईड स्टुडिओ बडा सॉफ्टवेअर है यह लगभग 800-900 MB का है लेकिन जब यह इंस्टाल होता है तब इसका आकार बढ जाता है और इसे इंस्टाल करते समय अपना इंटरनेट चालू ही रखे ताकी यह पुरी तरह से डाउनलोड हो जाए यह कुछ समय लेगा और एंड्राईड स्टुडिओ डाउनलोड करने के बाद आप इसे अच्छी तरह से देखे और कौन-सा बटन कहाँपर है और कौन-कौन से फंक्शन(FUNCTION) क्या करते है इसके बारे मे जाने और अब आप एक ऐप बना सकते है।





कुछ अधिक जानकारी(SOME MORE INFORMATION) :- एंड्राईड स्टुडिओ मे ऐप(APP) बनाने के लिए आपको एंड्राईड के बारे जान ले और एंड्राईड स्टूडिओ(ANDROID STUDIO) के भी अपने ही कुछ अलग कोड है आपको वह भी जानना होगा जो की आपको एक उत्तम(BETTER) ऐप बनाने मे सहायता करेंगे और इसके बारे मे जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है इसके बिना कही न कही अटक जाएंगे अथवा आपका एंड्राईड ऐप कभी पुरा नही होगा इसकी जानकारी इसकी ऑफिशियल(OFFICIAL) वेबसाईट पर उपलब्ध है लेकिन अगर आपको दिक्कत आती है तो हमने इसे अपनी वेबसाईट पर इसे हमने अच्छे से हिंदी मे समझाया है आप वहाँ से सीख सकते है।

Most Viewed Post