पेज

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

मेरे लैपटॉप का वाई-फाई काम क्यू नही कर रहा है जानिए हिंदी मे(IN HINDI)



अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे







क्या आपके भी लैपटॉप मे वाई-फाई(WI-FI) काम नही कर रहा ?

क्या आप के लैपटॉप मे भी वाई-फाई काम नही करता है?, पहले काम करता था लेकिन जब से विंडोव्स इंस्टाल किया है तब से काम नही करता है? या फिर नीचे दिए गए कुछ निशान मे से कुछ दिखता है तो क्या करना चाहिए कैसे ठीक करना चाहिए।

1) अगर पहले नम्बर के फोटो जैसा कुछ आपके लैपटॉप मे भी हो रहा है तो आपको लैपटॉप के कीबोर्ड से आपको Fn+F2 या Fn+F5 दबाना है यह बटन कुछ लैपटॉप मे अलग-अलग जगह पर होते है इस्लिए दो बटन बताए गए है उसके बाद आपका वाई-फाई काम करने लगेगा वैसे इस चिन्ह का मतलब यह होता है की आपने वाई-फाई बंद करके रखा है।

2) अगर आपका दो नम्बर के फोटो जैसा कुछ हुआ है तो आपको यह विडिओ देखना चाहिए।

विडिओ देखने के लिये यहाँ क्लिक


अगर विडिओ मे दिखाए अनुसार आपके आपकी सम्स्या कुछ अलग है जैसे की वाई-फाई का ओपशन दिखाई नही देता है तो यह सम्स्या आपके लैपटॉप मे ड्राईवर नही होने से हो रही है इस परिस्थिति मे आपको ड्राईवर डाउनलोड करना होगा यह करना बहुत आसान है। सबसे पहले आपको आपके लैपटॉप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जैसे की आपका लैपटॉप डेल,एचपि,लेनोवो आदि कम्पनी का तो आपको ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएगी। आपको आपका मॉडल नम्बर डालना है और आपको वहाँ से नेटवर्क ड्राईवर डाउनलोड करना है और सभी इंस्टाल करना है उसके बाद लैपटॉप आपको रेस्टार्ट करने का ओपशन दे तो यस कर देना है।




अगर ऊपर दिए गए उपायो मे से आपकी सम्स्या नही सुलझती है तो हमे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें