अगर आप इस पोस्ट या वेबसाइट से जुडे अपडेट देखना चाहते है या इस वेबसाइट के नए पोस्ट देखना चाहते है
तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट के बटन पर क्लिक करे
दुनिया में आप सभी ने बहुत सारी कारें देखीं होगी। लेकिन आज हम आपको ऐसी कार के बारे मे बताएगें जिसके बारे मे सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएँगे। आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे मे बताएगें।
Ferrari 250 GTO
Ferrari 250 GTO
फेरारी 250 जीटीओ(GTO) यह दुनिया की सबसे महंगी कार हैं। इस कार की कुल कीमत लगभग 360 करोड़ हैं। दुनिया में ऐसी सिर्फ 39 कारें हैं। इनका निर्माण सन 1962-1964 के बीच में ही किया गया था। इस कार में वी12(V12) इंजन लगा हुआ हैं। यह एक स्पोर्ट्स कार हैं जिसे रेस के लिए बनाया गया था। यह कार दो दरवाजों से लैस और अपनी शानदार डिजाईन की वजह से काफी लोकप्रिय हैं। इस कार के डिजाईनर गियाटो बिज्जारिनी(Giotto bizzarini) और सरजिओ स्कॅगलिट्टी(Sergio scaglitti) हैं। इस कार में 5 स्पीड डाॅग लेग मैनुअल ट्रांसमिशन(5 speed dog leg manual transmission) हैं। यह कार कई सारी प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं जिनमें से इंटरनेशनल चैम्पियनशिप फाॅर जीटी मन्युफॅक्चुररस (international championship for GT manufacturers) यह तीन बार विजेता रहीं।
The information you provided is very good. We hope that you will continue to give us such information even further.Duniya ki mehngi car
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आपके कमेंट के लिए हम हमेशा पुर्ण प्रयत्न करेंगे की आप और आपके जैसे दर्शको को इसी प्र्कार जानकारी दे सके।
हटाएं